नागदा - लोकल ट्रेनो को पुनः प्रारंभ करने एवं स्टापेज हेतु डीआरएम को मांग पत्र दिया



Nagda(mpnews24)।  रेल विभाग द्वारा कोरोना महामारी के दौर में बंद की गई लोकल यात्री गाडियों को पुनः प्रारंभ करने एवं सुपरफास्ट ट्रेनो के स्टॉपेज के साथ ही स्टेशन पर मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधी मांगो को लेकर जैन पत्रकार संघ, नवकार भाई गु्रप, नवकार कपल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा ने रतलाम पहुंचकर रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता से चर्चा कर पत्र दिया।

भाजपा युवा नेता लक्की गुर्जर ने बताया कि 16 फरवरी मंगलवार को 11 बजे रेल प्रबंधक गुप्ता से मिलकर नागदा रेल्वे स्टेशन पर मुलभूत सुविधाओं के लिये चर्चा की गई एवं पत्र सौपा। साथ ही नागदा से रतलाम, उज्जैन, इन्दौर के लिये सभी लोकल ट्रेनो को प्रारम्भ किया जाए जिससे डेली अपडाउन करने वालो को सुविधा प्राप्त हो सके। साथ ही नागदा रेल्वे स्टेशन पर सुलभ शौचालय को शीघ्र ही चालु किया जाये। प्लेटफार्म नं. 2 पर नया शौचालय बनाया जाये। इन्दौर-गांधीनगर ट्रेन को भावनगर तक चलाने संबंधी बात भी पत्र के माध्यम से की।
इस पर श्री गुप्ता द्वारा पत्र में की गई मांग अनुसार मुलभूत सुविधाओं के साथ ही ट्रेनो को पुनः प्रारंभ करने व स्टॉपेज हेतु आश्वासन दिया गया। वहीं दूसरी ओर चीफ पीआरआई मुकेश पण्डया ने बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह में दो ट्रेनों को चालु किया जा रहा है जिसमें बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर हमसफर का परिचालन 1 मार्च से अगले आदेश तक किया जायेगा। वहीं दूसरी ट्रेन अहमदाबाद गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2 मार्च से अगले आदेश तक किया जायेगा। इन दोनो ट्रेनो का स्टॉपेज नागदा में दिया गया है। जिससे लम्बी दूरी की यात्रा करने वाले को सुविधा मिलेगी।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget