मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा 27 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूॅं खरीदी प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है। इससे पूर्व सरकार द्वारा पूर्व में 15 मार्च एवं बाद में 22 मार्च से खरीदी प्रारंभ करने की बात कही थी। लेकिन दोनों बार ही तारीख बढा दी गई। अब 27 मार्च से खरीदी होना है। लेकिन कृषि उपज मंडी समिति नागदा के व्यापारी संघ द्वारा मंडी कार्यालय मे आवेदन प्रस्तुत कर शासकीय अवकाश एवं होली, रंग पंचमी, गुडफ्राइडे, तथा बैंक की वार्षिक लेखाबंदी होने से एवं कोराना की महामारी को देखते हुए, 27 मार्च से 4 अप्रैल तक मंडी नीलामी कार्य बन्द रखने हेतु दिया है। व्यापारियों का कहना है कि 27 को चोथा शनिवार, 28 को रविवार को साप्ताहिक शासकीय अवकाश, 29 को होली का पर्व धूलेटी का शासकीय अवकाश, 30 से 1 तक वार्षिक बैंक लेखाबंदी होने से बैंक बंद रहेगी, तथा 2 अप्रैल शुक्रवार को गुडफ्राइडे का शासकीय अवकाश, 3 को रंग पंचमी का त्यौहार तथा 4 को फिर रविवार का साप्ताहिक अवकाश से मंडी नीलामी कार्य बंद रहेगा। इस संबंध मे सचिव मंडी समिति नागदा द्वारा किसानों से अपील की गयी हैं कि 27 मार्च से 4 अप्रैल तक किसान भाई अपनी फसल बेचने हेतु मंडी प्रागंण मे नहीं लावे।
नागदा - सरकार कर रही 27 से गेहूूं खरीदी की तैयारी, व्यापारी जाना चाहते छुट्टी पर
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा 27 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूॅं खरीदी प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है। इससे पूर्व सरकार द्वारा पूर्व में 15 मार्च एवं बाद में 22 मार्च से खरीदी प्रारंभ करने की बात कही थी। लेकिन दोनों बार ही तारीख बढा दी गई। अब 27 मार्च से खरीदी होना है। लेकिन कृषि उपज मंडी समिति नागदा के व्यापारी संघ द्वारा मंडी कार्यालय मे आवेदन प्रस्तुत कर शासकीय अवकाश एवं होली, रंग पंचमी, गुडफ्राइडे, तथा बैंक की वार्षिक लेखाबंदी होने से एवं कोराना की महामारी को देखते हुए, 27 मार्च से 4 अप्रैल तक मंडी नीलामी कार्य बन्द रखने हेतु दिया है। व्यापारियों का कहना है कि 27 को चोथा शनिवार, 28 को रविवार को साप्ताहिक शासकीय अवकाश, 29 को होली का पर्व धूलेटी का शासकीय अवकाश, 30 से 1 तक वार्षिक बैंक लेखाबंदी होने से बैंक बंद रहेगी, तथा 2 अप्रैल शुक्रवार को गुडफ्राइडे का शासकीय अवकाश, 3 को रंग पंचमी का त्यौहार तथा 4 को फिर रविवार का साप्ताहिक अवकाश से मंडी नीलामी कार्य बंद रहेगा। इस संबंध मे सचिव मंडी समिति नागदा द्वारा किसानों से अपील की गयी हैं कि 27 मार्च से 4 अप्रैल तक किसान भाई अपनी फसल बेचने हेतु मंडी प्रागंण मे नहीं लावे।
Post a Comment