नागदा - श्याम भक्तों ने एकादशी पर बाबा को चढ़ाए अपनी अरदास के निशान व शाम को भव्य भजन संध्या हुई भजन प्रवाहको की स्वरलहरियों पर बिखरा फागुन का रंग
Nagda(mpnews24)। फाल्गुन शुक्लपक्ष की रंगभरी एकादशी के पावन अवसर पर नगर के खाटू श्याम भक्त मंडल के तत्वधान में भव्य अरदास निशान यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमे सेकड़ो श्याम प्रेमी ने अरदास के निशान यात्रा में सम्मिलित हो मेहतवास स्थित खाटू श्याम मंदिर पर निशान चढ़ाए। श्री श्याम भक्त मंडल के नेतृत्व में निशान यात्रा प्रातः 9 बजे दशहरा मैदान स्थित श्री हनुमान मंदिर से शुरू हुई, जिसमें पुरुष सफेद व महिलाएं पीले वेशभूषा में ढोल, बैंड बाजे व बाबा की बग्गी के साथ अपना निशान उठाकर पैदल चलें। महात्मा गांधी मार्ग, जवाहर मार्ग, बस स्टैंड, एप्रोच रोड से दुर्गा पूरा होती हुई यात्रा मेहतवास स्थित खाटू श्याम मंदिर पर पहुची। बाबा की आरती के बाद शृद्धालुओ ने निशान चढ़ाकर प्रसादी ली। यात्रा में विभिन्न जगह समाज सेवी, जनीतिनिधियो व बाबा के प्रेमोलियों द्वारा यात्रा का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। बाबा के भजनों पर शृद्धालु खूब झूमे। सभी ने मुह पर मास्क लगाया व सोशल डिस्टेंश का पालन करने का प्रयास किया। आयोजन समिति करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम के पवन अग्रवाल, किशोरी लाल टाक, राकेश रघुवंशी, रविन्द्र चैहान, शैलेश जालवाल, मुकेश ठाकुर, आशीष सोनी, कमल शर्मा, राजा पोरवाल, आयुष पोरवाल, सुभाष गगरानी, निखिल सोनी आदि के साथ सेकड़ो श्याम भक्त रंगभरी एकादशी पर आयोजित विशाल निशान यात्रा में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया। चल समारोह में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी, मनोज राठी, राधे जायसवाल आदि भी सम्मिलित हुए।
शाम को भव्य फागमहोत्सव का आयोजन एकादशी के अवसर पर निशान यात्रा के पश्चात 25 मार्च को शाम 7 बजे से स्थानीय सूरज सेठ मांगलिक परिसर में भव्य भजन संध्या व फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। भव्य श्याम कीर्तन में भक्त बाबा श्याम के आकर्षक अलौकिक श्रंगार, दिव्य ज्योति दर्शन, छप्पन भोग,पुष्प व इत्र वर्षा के साथ सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक राजू सोनी, कैलाश गांधी, कमल योगी, नागेश कांठा, कमलेश काठा, वंदना जाट उज्जैन, माधवी सांवरिया, मुकेश परमार, चंचल राठौर, कमल त्रिवेदी के स्वर लहरियों पर भक्ति रस का आनंद लुटाया।
Post a Comment