नागदा- मेन्टेनेन्स के चलते 11केवी वाट्र्स वक्र्स से विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा
Nagda(mpnews24)। विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक यंत्री ने बताया कि बढते हुई गर्मी की लोडिंग को देखते हुए नागदा शहर में विद्युत लाईनों का अति आवश्यक संधारण प्री-मानसुन मेन्टेनेन्स किया जाना है। ऐसे में सोमवार को 11केवी वाटर वक्र्स फीडर से प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। जिसके चलते वर्धमान नगर, बीसीआई काॅलोनी, रेल्वे क्वार्टर्स आदि क्षेत्रों की लाईट बन्द रहेगी। उन्होंने बताया कि कार्य की अधिकता एवं कम होने पर समय को बढाया एवं घटाया भी जा सकता है।
Post a Comment