नागदा - सब्र और बुलंदी की सीढ़ी है छठवां रोजा



Nagda(mpnews24)।  पवित्र कुरआन के पच्चीसवें पारे (अध्याय-25) की सूरह शूरा की तिरालीसवीं आयत में जिक्र है व लमन सबरा वगफरा इन्ना जालिका लमिन अजमिल उमूर जिसका तर्जमा है जो सब्र करने वाले हैं और रहम करने वाले हैं वो बुलंद मर्तबे और अजमत (गरिमा) वाले हैं।
यहां यह बात काबिलेगौर है कि सब्र (सबरा) और रहम (गफरा) मर्तबे और अजमत (गौरव-गरिमा) बढ़ाने वाले हैं और पैरोकार भी। रहम रास्ता है अजमत का। सब्र, सीढ़ी है बुलंदी की। तो इसका सीधा-सा जवाब है कि मुकम्मल ईमानदारी और अल्लाह की फरमाबर्दारी के साथ रखा गया रोजा और रोजदार इसकी पहचान है। नेकनीयत और पाकीजगी के साथ रखे गए रोजे का नूर अलग ही चमकता है। जज्बा-ए-रहम (दया का भाव) रोजेदार की पाकीजा दौलत है और जज्बा-ए-सब्र रोजेदार की रूहानी ताकत है।

कुरआने-पाक में अल्लाह को सब्र करने वाले का साथ देने वाला बताया गया है (इन्नाल्लाहा मअस्साबेरीन यानी श्अल्लाह सब्र करने वालों के साथ है।) रोजा इम्तहान भी है और इंतजाम भी। सब्र और संयम रोजेदार की कसौटी है इसलिए रोजा इम्तहान है।

सब्र की कसौटी पर रोजेदार कामयाब यानी खरा साबित हुआ तो इसका मतलब यह कि उसने आखिरत (परलोक) का इंतजाम कर लिया। इसलिए रोजा इंतजाम है। कुल मिलाकर यह कि रोजा रहम का हरकारा और सब्र का फौवारा है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget