नागदा - उद्योग समूह सिटी स्केन एक हजार रुपये मे करे और कोविड सेन्टरके निर्माण मे सहयोग देवे।



 Nagda(mpnews24)-   चिकित्सालय में अस्थायी कोविड सेन्टर खुल जाने के बाद रेमसीडीवीर आक्सीजन और अन्य आवश्यक दवाइयो कि प्रदाय सुनिश्चित करवाने के मांग जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव व जिलाधीश अशीष सिंह से सामाजिक कार्यकर्ता अभय चोपड़ा ने की है।

         नागदा व खाचरोद के उज्जैन व रतलाम मे पेशेन्ट भर्ती है और उनको रेमसीडीवीर ओर आक्सीजन उप्लब्ध नही हो २ही है।शासन के प्रतिनिधि के रूप मे ओषधि निरीक्षक स्वयं रेमसीडीवर इंजेक्शन उप्लब्ध करवाने मे मना कर २हे है।अब नागदा मे खुले कोविड सेन्टर मे रेमसीड़ीवरकि आवश्यक्ता हैगी।अतः ३स महत्व पूर्ण इंजेक्शन कि नागदा के लिये प्रथक से सप्लाय सुनिश्चितकरवाने कि कृपा करे।उज्जैन मे नागदा के पेशेन्टो को रखने के लिये चिकित्सालय मे स्थान उप्लब्ध करवाये।नागदा मे निर्धन पेशेन्ट को एक हजार रूपये मे सिटी स्केन कर सहयोग देने का निर्देश उद्योग समूह को देवे।
विधायक निधी के बाद भी अगर रोगियो के उपचार मे राशि कम पड़ती है तो नागदा कि जनता से स्वयं एकत्रित करके देंगे।बीमा हास्पिटल को कोविड सेन्टर बनाने मे प्रभारी मंत्री द्वारा स्थानीय उद्योग समूह को सहयोग देने को अनुरोध किया है उस पर सी एस आर राशि से शीघ्रता शीघ्र कार्य चालू करवाकर कोविड सेन्टर बनाया जाय।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget