नागदा - गरीब व्यक्ति को तीन माह का खाद्यान्न अग्रिम उपलब्ध कराने की मांग विधायक गुर्जर ने की



Nagdampnews24। शासन द्वारा कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को देखते हुए 19 तारीख तक पुनः लगाये गए लाॅकडाउन से गरीब तबका अत्यंत गंभीर समय से गुजरने वाला है। उनके तथा उनके परिवार के सामने आने वाला समय अत्यंत दयनीय होगा व भुखे मरने की स्थिति होगी। शासन को उनकी इस समस्याआंें से निजात दिलाने के लिए मध्यप्रदेश के प्रत्येक गरीब परिवार एवं मजदुर वर्ग को प्रत्येक सदस्य के मान से तीन-तीन माह का राशन शीघ्र अतिशीघ्र बाटना चाहिए जिससे आमजन अपने तथा अपने परिवार का पेट भर सकें।

प्रदेश के खाद्य मंत्री से की मांग
यह मांग विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री, खाद्य मंत्री से करते हुए कहां कि शासन द्वारा 11 दिन का लाॅकडाउन किया है जिसके कारण प्रतिदिन कमाने व खाने वाले गरीब व्यक्ति का अभी से परेशानी का दौर शुरू हो चुका है शासन को चाहिए कि पूर्व में कमलनाथ सरकार द्वारा लाॅकडाउन लगने के पूर्व ही उस समय की कोरोना की स्थिति को देखते हुए सभी पात्रताधारी अनुसार परिवारजनों को तीन-तीन माह का खाद्यान्न उपलब्ध करवा दिया गया था जिससे गरीब तबके के लोगों को सम्पूर्ण लाॅकडाउन में उसका फायदा मिल सका।

कमलनाथ सरकार के समान दी जाऐ पात्रता
श्री गुर्जर ने अनुरोध किया है कि पूर्व की कमलनाथ सरकार की भांति वर्तमान समय में भी शासन प्रशासन को पात्रता अनुसार तथा आवश्यकता वाले परिवारों को तीन-तीन माह का खाद्यान्न निःशुल्क तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराया जाए जिससे वहां कोरोना बिमारी से जुझते हुए कम से कम भुखमरी से न जुझे और अपने तथा अपने परिवार की भुख मिटा सकें साथ ही लाॅकडाउन के पश्चात प्रदेश के बेरोजगार हुए स्थाईध्अस्थाई उद्योग श्रमिकों को इसमें सम्मिलित किया जाए तथा जिसमें नागदा के 3500 ठेका श्रमिक भी शामिल हो।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget