नागदा - जनता की भलाई के लिए लगाऐ गए लाॅकडाउन को मजान न बनाऐं नागरिक, स्थिति गंभीर




NAgda[mpnews24]।  कोरोना संक्रमण से नागरिकों को बचाने तथा संक्रमण की चैन तोडने के लिए जिला कलेक्टर आशीषसिंह द्वारा संपूर्ण जिले में नगरीय निकाय क्षेत्रों में लाॅकडाउन प्रारंभ किया गया है। प्रशासन लगातार बढ रहे संक्रमण को कम करना चाहता है, लेकिन स्थानिय स्तर पर लाॅकडाउन को लेकर व्यापारियों में मजाक की स्थिति बनती दिखाई दे रही है। प्रशासनिक अधिकारियों को देख कर कई व्यवसाई अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कर लेते हैं लेकिन प्रशासन के जाते ही पुनः दुकानों को प्रारंभ कर व्यवसाय करने लगते है। इस प्रकार के घटनाक्रम को लेकर प्रशासन को सोमवार को पुनः सडकों पर निकलना पडा तथा व्यवसायियों से अनुरोध कर दुकान बंद करवाई गई। हालांकि प्रशासन ने प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक किराना व्यवसाय, सब्जी बाजार, दुध आदि आवश्यक वस्तुओं की खरीदी हेतु इन प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमती दी थी लेकिन अन्य व्यवसाईयों ने भी अपने प्रतिष्ठान खोल लिए। कपडा बाजार एवं सर्राफा बाजार में सबसे ज्यादा इस प्रकार की दुकानें खुली हुई थी।


लगातार बिगडते जा रहे हैं हालात
प्रशासन लगातार संक्रमण की चैन को तोडने का प्रयास कर रहा है। जिला मुख्यालय पर संक्रमित मरीजों के मिलने का प्रतिदिन एक नया रिकार्ड बन रहा है। वहीं शहर में भी प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे है। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर भी इस बार अत्यधिक देखी जा रही है। इसी के चलते अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, तहसीलदार श्री खरे अपनी पुरी टीम के साथ लाॅकडाउन का पालन करवाने का हर संभव प्रयास कर रहे है। नागरिकों को इस बात को समझना होगा कि यह परिस्थिति वैसी नहीं है कि प्रशासन को देख कर दुकान बंद कर ली जाऐ तथा अधिकारियों के जाते ही दुकान पुनः प्रारंभ कर लें। वर्तमान दौर महामारी का है जिससे सिर्फ सावधानी से ही बचा जा सकता है। ऐसे में सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझना होगी।


ग्राहक दुकान में चरण पादुकाऐं बाहर
सर्राफा दुकानों एवं कपडा बाजार में लाॅकडाउन का पालन कम ही किया गया। सुबह से ही कपडा दुकान के बाहर व्यवसायी जुटने लगे थे तथा उन्होंने दिन में अपनी दुकानें भी खोल ली थी। इसी प्रकार सर्राफा बाजार में भी दुकानों को बंद रख कर ग्राहकों को सामान प्रदान किया जा रहा है जिसे प्रशासन ने चरण पादुकाओं के बाहर रखे होने से पकडा तथा ऐसे व्यापारियों को समझाईश भी दी।


बाॅक्स
रोज कमाकर घर चलाने वाले आखिर क्य करें ?

प्रशासन ने लाॅकडाउन तो लगा दिया लेकिन लाॅकडाउन उन लोगों के लिए काफी मुसीबत सामने लेकर आया है जो प्रतिदिन कमा कर अपना एवं परिवार का पेट भरते है। एक वर्ष बीत चुका है महामारी का दौर अभी भी चल रहा है। लेकिन न तो प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों की मदद की गई और ना ही उन्हें रोजगार मिल पा रहा है। ऐसे में प्रतिदिन कमा कर अपना घर चलाने वाले आखिर जाऐं कहाॅं वह सोमवार को भी रोजी-रोटी की तलाश में दिखाई दिए।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget