उक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम नागदा द्वारा रेल प्रशासन को प्रस्ताव प्रेषित कर नागदा स्थित ओल्ड कोटा लाईन रेल भूमि के बदले राज्य शासन की भूमि प्रदान करने का प्रस्ताव दिया गया था। उक्त संबंध में रेल विभाग के वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर पश्चिम रतलाम नरेन्द्र कुमार मीणा द्वारा सहायक मण्डी इंजीनियर को कहा है कि भूमि के बदले ली जाने वाली राज्य शासन की भूमि की आवश्यकता के संदर्भ में संयुक्त निरीक्षण कर अपनी विस्तृत रिर्पोट प्रेषित करें। संयुक्त हस्ताक्षरि रिर्पोट मय रफ सकेच के व अपनी अनुशंसा के साथ इस कार्यालय को प्रेषित करें ताकि प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की जा सके।
नागदा - रेल्वे की भूमि के स्थान पर राज्य शासन की भूमि का संयुक्त निरीक्षण करेंगे अधिकारी
उक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम नागदा द्वारा रेल प्रशासन को प्रस्ताव प्रेषित कर नागदा स्थित ओल्ड कोटा लाईन रेल भूमि के बदले राज्य शासन की भूमि प्रदान करने का प्रस्ताव दिया गया था। उक्त संबंध में रेल विभाग के वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर पश्चिम रतलाम नरेन्द्र कुमार मीणा द्वारा सहायक मण्डी इंजीनियर को कहा है कि भूमि के बदले ली जाने वाली राज्य शासन की भूमि की आवश्यकता के संदर्भ में संयुक्त निरीक्षण कर अपनी विस्तृत रिर्पोट प्रेषित करें। संयुक्त हस्ताक्षरि रिर्पोट मय रफ सकेच के व अपनी अनुशंसा के साथ इस कार्यालय को प्रेषित करें ताकि प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की जा सके।
Post a Comment