नागदा - पंकज मारू एक्सीलेंस फॉर सोशल सर्विस के राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित



Nagda(mpnews24)।  लायंस ऑफ नागदा की स्थाई परियोजना और दिव्यांगजनों के सम्पूर्ण पुनर्वास हेतु कार्यरत देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के पुरूस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह के संस्थापक पंकज मारू को दिल्ली के कोंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में शनिवार रात्रि को आयोजित एक भव्य समारोह में एक्सीलेंस फॉर सोशल सर्विस के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मनित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथी के रूप मे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले, जिम्बाब्वे गणराज्य के राजदूत डॉ गॉडफ्रे माजोनी चिपारे, इक्वाडोर के राजदूत हेक्टर कुएवा जैकोम, उच्चायुक्त, त्रिनिदाद और टोबैगो डॉ गोगरोल, नाइजीरिया उच्चायोग के मंत्री इस्माइल अयो अलटिस, नाइजर दूतावास में उप-उच्चायुक्त सौलेमेन बुउरिमा और इंडोनेशिया दूतावास मे प्रथम सचिव सुश्री एनी यूलियंती, उपस्तिथ थे।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मारु ने सभी से दिव्यांगजनो के पुनर्वास हेतु अधिक से अधिक कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सौरभ कुमार तिवारी संयुक्त सचिव-कैबिनेट सचिवालय, डीपी मिश्रा-उप निदेशक  केमिकल और फर्टिलाइजर, ओपी सिंह राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, डॉ राकेश कुमारी निदेशक रक्षा मंत्रालय, संजय कुमार तिवारी उप निदेशक विदेश व्यापार, अपुर्व शर्मा अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ इंडिया, प्रमोदसिंह कमांडेंट बीएसएफ एवम संजीव प्रधान चेयर्मेन नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन  सहित देश के अनेक ख्यतिमान उध्योगपति, व्यवसायी एवम गणमान्य नागरिकगण उपस्तिथ थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget