नागदा - २८अप्रेल को नागेश्वर महातीर्थ मे करोना से मुकाबला करने के लिये श्वेताम्बर मालवा महासंघ कि होगी बैठक



Nagda(mpnews24)-  जैन श्वेताम्बर  मालवा महासंघ द्वारा परमपूज्य आचार्य नवरत्न सागरजी महाराजा के कृपापात्र शिष्य युवाचार्य विश्व रत्नसागर सूरिश्वरमे महाराजा कि निश्रा मे २८अप्रेल २०२१ को नागेश्वर महातीर्थ मे करोना के जैन समाज पर दुष्प्रभाव ओर बदली चुनोतियो मे महासंघ कि भूमिका पर प्रमुख प्रभावी कार्य कर्ताओ कि एक बेठक आयोजित कि गई है।
उक्त जानकारी देते हुए संघ के महा सचिव राजेश मानव एवं अभय चोपड़ा ने बतलाया कि इसके आतिरिक्त महासंघ के आगामी कार्यों पर विचार विमर्श एवं संचालन कि रूपरेखा बनाई जायगी।बैठक मे ग्रीष्म ऋतुमे पशु पक्षी के लये नगर नगर घर घर मिट्टी के सकोरे का वितरण ,हर नगर मे स्वास्थ सम्बंधी आर्युवेदिक पेथालाजी एवं होम्यापेथी शिविर,पूज्य गुरुदेव के मार्गदर्शन मे हमारे साधर्मिक बंधुओ के लिये साधर्मिक  भक्ति स्कूल कि फीस क्यवस्था एवं किराना अन्न वितरण का आयोजन ,करोना के समय मे धर्म के अभाव के कारण ३स वर्ष भव्य महा पर्यूषण पार्व का अयोजन ,नवरत्न सागर सूरिश्वरजी कि समृति तिथी का भोपावर में भव्य आयोजन ,मालव जागृति स्वाभिमान यात्रा ,बालक और बालिकाओ के संस्कार शिविर का आयोजन ,समस्त श्रीसंघो मे डिजीटल पाठशाला कि सथापना ,करोना पिड़ीत अक्षम लोगो कि सहायता ,जैन समाज के पिड़ीत परेशान और जरूरत मन्द लोगों के लिये हेल्प लाईन,मालवांचल के विशिष्ट श्रावक ओर श्राविकाओ को समाज २त्न श्रावक २त्न आदि उपाधियो से विभूषित करना ,विराट पैमाने पर ज़िनालय शुद्धिकरण का आयोजन,पाली ताणा महातीर्थ में मालवा महासंघ द्वारा गच्छ पंथ व सम्प्रदाय के समस्त साधु साध्वी भगवनतो के वैययावच्छ कैन्द्र के निर्माण करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर कार्य योजना बनाई जायगी।
युवाचार्य श्री विश्व २त्न सागर जी महाराजा एवं तीर्थ २त्न सागरजी महाराजा कि प्रेरणा से जैन श्येताम्बर मालवा महासंघ मे नई उर्जा का संचार किया जायगा ।

    कार्यक्रम मे मालव महासंघ के साथ नवरत्न परिवार के वारिष्ठ कार्यकर्ताओ को भी आमंत्रण दिया गया ।एवं मालवा के ४०० संघो के अध्यक्ष सचिव सहित प्रमुख कार्यकर्ताओ को आमंत्रित किया गया है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget