नागदा - आज प्रारंभ होगा बीमा अस्पताल में कोविड सेंटर 24 बेड से प्रारंभ करने की थी योजना, कलेक्टर ने कहा था 50 बेड से करेंगे शुरू



Nagda(mpnews24)।  लम्बे इंतजार के बाद इंगोरिया रोड स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा संचालित बीमा अस्पताल में कोविड सेंटर प्रारंभ होने जा रहा है। कोविड सेंटर को प्रारंभ करने को लेकर सभी तैयारियाॅं पूर्ण कर ली गई है। मंगलवार को भी प्रशासनिक अधिकारियों एवं नेताओं द्वारा बीमा सेंटर पर अंतिम रूप में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। गौरतलब है कि बीमा अस्पताल में 24 बेड के साथ कोविड सेंटर प्रारंभ करने हेतु तैयारियाॅं प्रशासन द्वारा की गई है। गत दिनों नागदा प्रवास पर आऐ जिला कलेक्टर आशीषसिंह ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण करने के उपरांत यहाॅं पर 50 बेड से कोविड सेंटर प्रारंभ करने की बात कही थी।

अंतिम दौर में तैयारियाॅं, आॅक्सीजन लाईन डली
कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल में प्रशासन द्वारा कोविड सेंटर प्रारंभ किए जाने को लेकर विगत 24-25 दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों, नपा कर्मचारियों एवं बीमा के अधिकारियों द्वारा तैयारियाॅं की जा रही थी। यहाॅं पर 24 बेड पर आॅक्सीजन लाईन डालने के साथ ही आॅक्सीजन सप्लाय सिस्टम को भी स्थापित किया गया है। अस्प्ताल के रंग-रोगन के साथ ही विद्युत लाईन डालने जाने एवं पंखे आदि लगाने का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। बुधवार से यहाॅं कोविड सेंटर का आरंभ होगा।


24 से बढाकर 50 बेड किया
गौरतलब है कि स्थानिय स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन द्वारा जिला क्राईसेस मैनेजमेंट समिति में लिए गए निर्णय उपरांत बीमा अस्पताल में 24 बेड का कोविड सेंटर प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद से ही यहाॅं तैयारियाॅं चल रही थी। गत दिनों जिला कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण कर यहाॅं उपर्युक्त स्थान होने पर 50 बेड से कोविड सेंटर प्रारंभ करने की घोषणा की थी। तैयारियों को लेकर मंगलवार को स्थानिय विश्राम गृह पर एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम थाना हेमन्तसिंह जदौन के अलावा पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, पंकज मारू एवं प्रकाश जैन की उपस्थिति में एक बैठक आहुत की गई। बैठक में कोविड सेंटर में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई तथा उपर्युक्त प्रबंधन करने की बात भी कही गई।

मिलेगी एमडी चिकित्सक की सेवाऐं
कोविड सेंटर के संबंध में पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने बताया कि उन्होंने जिला कलेक्टर से बीमा अस्पताल हेतु एमडी स्पेशलिस्ट चिकित्सक की मांग की है। जिसको लेकर कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया है कि बुधवार तक चिकित्सक की सेवाऐं उपलब्ध करवा दी जाऐगी। उन्होंने कहा कि संभवतः पूर्व मेडिकल आॅफिसर डाॅ. संजीव कुमरावत को भी नागदा में पदस्थ किया जा सकता है जो नागदा एवं खाचरौद दोनों स्थानों पर अपनी सेवाऐं देंगे। शेखावत ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को यदि थोडे भी लक्षण दिखाई देते हैं तो वह अपनी कोरोना जांच अवश्य कराऐं। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग इसी प्रकार से मिलता रहा तो जल्द ही कोरोना को मात दे देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार भी लगातार नागरिकों के खाते में राशि डाली जा रही है। साथ ही नगर पालिका के माध्यम से भी उचित व्यवस्थाऐं की जा रही है।

बाॅक्स
दानदाता उपकरणों की गुणवत्ता का रखें ध्यान

बैठक में उपस्थित दिव्यांगजनों के हितार्थ कार्यरत संस्था स्नेह के संस्थापक पंकज मारू ने बताया कि कई दानदाता वर्तमान में आॅक्सीजन कंसंट्रेटर दान कर रहे है। लेकिन 5 लीटर कंसंट्रेटर बताई गई क्षमता के साथ अपनी उपयोगिता सिद्ध नहीं कर पा रहा है। ऐसे में उन्होनंे समस्त दानदाताओं से उपकरणों की सही उपयोगिता को देखकर ही प्रदान करने का अनुरोध किया है।

इनका कहना है
बीमा अस्पताल में कोविड सेंटर बुधवार से प्रारंभ करने को लेकर समीक्षा बैठक में कई निर्णय लिए गए है। बीमा में सुविधाओं को सीएसआर के माध्यम से एवं जनसहयोग के माध्यम से जुटाया जाऐगा।
आशुतोष गोस्वामी, एसडीएम, नागदा
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget