नागदा - निःशुल्क आॅक्सीजन कंसंट्रेटर, 3 से 6 दिनों तक उपयोग हेतु देंगे



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी में निःशुल्क आॅक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान कर पिडित मानवता की सेवा में नवाल परिवार राठी परिवार अपना महत्वपूर्ण किरदार निभा रहा है।


लायन्स क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं िलियो एम्बुलेंस का वर्षो से सफल संचालन करने वाले लायन झमक राठी ने बताया कि स्वर्गीय प्रकाशजी नवाल की स्मृति में दी गई पाॅंच लीटर प्रति मिनिट आॅक्सीजन प्रदान करने वाला आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन विगत 3 माह से विभिन्न समुदाय के नागरिकों को निःशुल्क प्रदान की जा रही है।


राठी ने बताया कि कोरोना महामारी से लडाई हेतु आवश्यकतानुसार उक्त मशीन जरूरतमंदों को प्रदान की जा रही है। वर्तमान में उक्त मशीन गर्वमेंट काॅलोनी में एक जरूरमंद के यहाॅं लगी हुई है तथा 3 से 6 दिनों तक उन्हीं के यहाॅं रहेगी। मशीन को 3 से 6 दिनों तक ही उपयोग के लिए दिया जाता है।


राठी ने बताया कि अन्य किसी व्यक्ति को भी आवश्यकता हो तो वह झमक राठी 9406648448 या सोनू नवाल 8109766110 से मशीन प्राप्त करने हेतु संपर्क कर सकते है। यह पूर्णतः निःशुल्क है।


बाॅक्स
यादव भी प्रदान कर रहे मशीन

कोरोना संकट काल में जो लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण जूझ रहे हैं उनके लिए कांग्रेस नेता चेतन यादव द्वारा चार ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन लायी जाएगी। एक मशीन रविवार को आ चुकी है बाकी की तीन मशीन सोमवार-मंगलवार तक आने की संभावना है। यह सभी मशीन उन जरूरतमंदों को उपलब्ध करवायी जाएगी जिन्हें डॉक्टर ने ऑक्सीजन का कहा है पर हॉस्पिटल में बेड नही मिलने के कारण घर पर इलाज कर रहें। इस मशीन से छोटे 80 सिलेंडर भी भर सकती है। मशीन प्राप्त करने के लिए आपको आधार कार्ड व डॉक्टर का पर्चा लाना आवश्यक है तथा श्री यादव से उनके मोबाईल नम्बर 9827552277 पर संपर्क कर सकते है।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget