नागदा - 42 मरीजों का उपचार नागदा में ही हुआ संभव, सिविल एवं बीमा में हैं भर्ती



Nagda(mpnews24)।  शहर के जाने-माने चिकित्सक एवं पूर्व ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. संजीव कुमरावत ने बताया कि नागदा में सिविल अस्पताल नागदा आई.सी.यू. एवं आईसोलेशन वार्ड एवं बीमा अस्पताल कोविड सेंटर अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर रहे है। कोविड सेंटर मंे 20 मरीज भर्ती है, आईसोलेशन में 16 मरीज एवं आईसीयू में 6 मरीज भर्ती है। आज आईसोलेशन से 5 मरीज, आईसीयू से 5 मरीज एवं बीमा अस्पताल से 1 मरीज इस तरह कुल 7 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। उक्त सभी मरीज गंभीर रूप  से बीमार थे। सिविल अस्पताल नागदा में लु ओपीडी में 170 मरीज आए है, जिसमें से 149 मरीजांे की कोविड जाँच की गई। नागदा शहर में कुल 69 कंटेन्टमेंट एरिया मंे 80 एक्टिव केस है। एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने आम जनता से अपील की है कि प्रारंभिक लक्षणों पर ही सिविल अस्पताल नागदा की ओपीडी मंे चिकित्सको को दिखायें जिससे की बीमारी के गंभीर होने से पहले उसका उपचार किया जा सके। क्योंकि अभी कुल 42 भर्ती मरीजांे में सभी मरीज गंभीर है एवं आॅक्सिजन पर है।

90 युवाओं ने करवाया टीकाकरण
18 वर्ष से उपर वाले युवाओं एवं नागरिकों के टीकाकरण का आज ग्रेसिम खेल परिसर में शुभारन्भ हुआ जिसमें 90 युवाआंे को टीकाकृत किया गया साथ ही कन्या शाला स्कुल में 45 वाले 270 लोगों एवं रामलीला मैदान में 148 का टीकाकरण किया गया।

बाॅक्स
डाॅ. कुमरावत ने बताया कि बीमा अस्पताल कोविड सेंटर से आज राजू बाई स्वस्थ्य हो कर डिस्चार्ज हुई। यह कोविड सेंटर की पहली मरीज हैं जो डिस्चार्ज हुई। इन्होंनेे अस्पताल की व्यवस्था की तारीफ की एवं चिकित्सकों एवं स्टाफ का आभार माना।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget