नागदा - एक माह बाद जागा प्रशासन, संदिग्ध मरीजों को होम क्वारेंटिन करने हेतु सौंपी जिम्मेदारी अस्पताल एवं लैब संचालकों को सीटी स्कैन एवं अन्य जांचों की रिर्पोट करना होगी प्रशासन से साझा



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी की स्थिति शहर में दिनों दिन बिगडती जा रही है। आलम यह है कि पहली बार नागदा शहर में एक्टीव मरीजों की संख्या 100 के पार चली गई है। वह भी शासकीय आंकडों में वास्तविकता में देखा जाऐ तो वर्तमान में 500 के लगभग कोरोना के संभावित केस एक्टीव है तथा कुछ अस्पतालों में तो ज्यादातर घरों में अपना उपचार करवा रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी ने शनिवार को आदेश जारी कर होम क्वारंटिन कार्यवाही हेतु दो अधिकारियों की ड्यूटी प्रतिदिन के आधार पर लगाई है तथा वह यह सुनिश्चित करेंगे कि निजी जांच करवाने वाले मरीज एवं उनके परिजन होम क्वारंटिन हो।

क्या दिया आदेश
एसडीएम श्री गोस्वामी ने शनिवार को आदेश जारी किए हैं कि सीटी स्कैन, प्रायवेट लेब रिर्पोट या अन्य स्त्रोतों से कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जानकारी लगातार मिल रही है। इस हेतु कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु संदिग्ध मरीजों को होम क्वारेंटाईजन किया जाना अति आवश्यक है। एसडीएम ने कोविड 19 के संदिग्ध मरीजों को होम क्वारेंटाईन करने हेतु अधिकारियों की तैनाती भी कर दी है। जिन्हें विभिन्न जिम्मेदारियाॅं सौंपी गई है।

इन अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
एसडीएम ने आदेश जारी कर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कुणाल मोबाईल नं. 7354225872 एवं पटवारी दुष्यंत तोमर मो. 9340197999 को प्रत्येक सप्ताह के सोमवार, मंगलवार, बुधवार तीन दिवस हेतु उक्त जिम्मेदारी सोंपी गई है। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के सुदर्शन मो. 95429726827 एवं पटवारी किशनलाल परमार मो. 9926489621 को गुरूवार, शुक्रवार, शनिार, रविवार के दिवसों पर सीटी स्कैन व अन्य लैबों से जानकारी संदिग्ध मरीजों की एकत्रित कर उन्हें क्वारेंटाईन करने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। शहर के जिम्मेदार नागरिक भी इनके मोबाईल नम्बरों पर संदिग्धों की जानकारी दे सकते है।

इन्हें देना होगी रिर्पोट
एसडीएम ने सभी जिम्मेदारों को निर्देशित किया है कि उक्त कर्मचारी प्रतिदिन बीएमओ डाॅ. कमल सोलंकी मो. 9827114364 एवं नितेश उपाध्याय 9827204952 से संदिग्ध मरीजों की जानकारी लेकर तत्काल होम क्वारेंन्टाईजन करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त दल के स्वास्थ्य कर्मचारी संदिग्ध मरीजों के घर होम क्वारेंटाईज्न का पर्चा चस्पा करेंगे एवं संदिग्ध मरीज की जांच कर आवश्यकतानुसार दवाई की कीट उपलब्ध करायेंगे। दल के पटवारी संदिग्ध मरीज की जानकारी लेकर प्रतिदिन एसडीएम आॅफिसर पर महेन्द्र आरोडा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। संदिग्ध मरीजों की जांच में यदि कोई मरीज गंभीर स्थिति में पाया जाता है या रेफर करने जैसी स्थिति में है तो तत्काल नोडल अधिकारी को सूचित करेंगे। तहसीलदार आशीष खरे मो. 9424810184 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदेश का पालन नहीं किए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत उक्त कर्मचारियों पर कार्रवाई किए जाने की बात भी एसडीएम ने कही है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget