नागदा - रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग ही सर्वोपरि है-डॉ. चैधरी



Nagda(mpnews24)।  कोरोना के इस संकटकाल में हर किसी को योग की उपयोगिता का एहसास हो गया है। सिर्फ रोग ही नहीं उसके कारण का भी निदान करता है योग, इसीलिये हमें नियमित रूप से योग करना चाहिये।
उपर्युक्त विचार राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव डॉ. प्रभु चैधरी ने शिवाज योग संस्थान जयपुर एवं निशा योग अकादमी इन्दौर के सहयोग से आयोजित अन्तरराष्ट्रीय योग सप्ताह के पंचम दिवस पर कार्यशाला में अपने स्वागत भाषण में व्यक्त किये। कार्यशाला में योगाचार्य डॉ. शिवा लोहारिया(संचालक), योग गुरू श्री हरेराम वाजपेयी ने भी सम्बोधित किया। संचालन सार्थक शाह ने एवं आभार पूर्णिमा कौशिक ने माना। नियमित योग कार्यशाला में डॉ. मुक्ता कौशिक, पूजा पटेल, डॉ. देवनारायण गुर्जर, कृष्णा भोजावत, नमिता सोनी, नीता राव संध्या गुप्ता, संतोषसिंह, आरती, स्वाति श्रीवास्तव, भुवनेश्वरी, मनीषसिंह आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget