नागदा - काॅलेज की पीओएस मशीन खराब, विद्यार्थी नहीं भर पा रहे फीस



Nagda(mpnews24) । शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने भारतीय स्टेट बैंक में व्याप्त समस्याओं के निराकरण को लेकर सहायक महाप्रबंधक भोपाल को पत्र लिखकर मांग की है।

गुर्जर ने बैंक महाप्रबंधक को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि शासकीय महाविद्यालय नागदा कॉलेज का एकाउंट भारतीय स्टेट बैंक नागदा में है उस अकाउंट से जोड़कर पीओएस मशीन लगाई गई है जिसका उपयोग विद्यार्थियों की फीस भरने में किया जाता है। अभी पोस्ट ग्रेजुएशन के फॉर्म जमा हो रहे हैं जिनकी फीस पीओएस मशीन द्वारा जमा की जानी है लेकिन कई दिनों से मशीन खराब होने के कारण बच्चों की फीस जमा नहीं हो पा रही है। मशीन खराब होने की शिकायत कई बार प्राचार्य द्वारा मैनेजर और अधिकारी को की गई है लेकिन बैंक के अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है ना ही कोई उचित जवाब दिया जाता है। अगर पीओएस मशीन तत्काल ठीक नहीं की गई तो कई विद्यार्थी अपनी फीस जमा नहीं कर पाएंगे के समस्त जवाबदारी भारतीय स्टेट बैंक शाखा की होगी। ऐसे में तत्काल इसे संज्ञान में लेकर उन अधिकारियों पर कार्यवाही करें जो इस काम में ढील बरत रहे  है और पीओएस मशीन को तत्काल ठीक किया जाऐ।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget