नागदा - प्राणघातक हमले के आरोपीयों को बिरलाग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार



Nagda(mpnews24)।  ग्राम भाखेडा में रास्ते के विवाद में प्राणघातक हमला करने वाले चार आरोपीयों को बिरलाग्राम पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपीयों द्वारा 15 जून को घटना को अंजाम दिया था तथा तभी से फरार चल रहे थे ।

क्या है मामला
नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर एवं बिरलाग्राम प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन ने संयुक्त रूप से बताया कि 15 जून को फरियादी जसवंतसिंह पिता रतनसिंह जाति बांजना निवासी ग्राम भाखेडा को रास्ते के विवाद के चलते गांव के ही निवासी भादर खान व उसके अन्य साथीयों द्वारा जान से मारने की नियत से तलवार, झाडी साफ करने के फरसे व लठों से उसके साथ तथा परिवारजनों के साथ मारपीट की थी। जिसमें फरियादी व परिजनों को गंभीर चोट आने पर रिर्पोट बिरलाग्राम थाना पर धारा 307, 324, 34 के तहत दर्ज की गई थी तथा प्रकरण को विवेचना में लिया गया था।


सीएसपी श्री रत्नाकर ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री जादौन द्वारा आरोपीयों की घटना के बाद से ही संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही थी। आरोपी घटना के बाद से ही फरार हो गये थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे तथा रिश्तेदारों का पता लगाकर वहाॅं लगातार तलाश की जा रही थी।

श्री रत्नाकर ने बताया कि 17 जून को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी श्री जादौन ने मय फौर्स के उन्हेल रोड से प्रकरण के 4 आरोपीयों को पकडा तथा जुर्म के संबंध में पुछताछ किए जाने पर उनके द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर चारों आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है।

इनका रहा योगदान
आरोपीयों की गिरफ्तारी में सीएसपी श्री रत्नाकर के निर्देशन में थाना प्रभारी श्री जादौन, उपनिरीक्षक एमएल रावत, सहायक उपनिरीक्षक हेमन्त कटारे, कार्य. प्रधान आरक्षक कालुराम, पुष्पराजसिंह, राकेश मालवीय, प्रकाश यादव, विजय थापा, आरक्षक दीपक पाल, सुरेश डांगी, जितेन्द्रसिंह सेंगर, प्रद्युम्नसिंह, मनीष व्यास, अजय एवं संजय राणा का सराहनिय योगदान रहा।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget