नागदा - हजारों दिव्यांगजनों की आशा के केंद्र संस्था स्नेह का 13 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक संपन्न



Nagda(mpnews24)।  दिव्यांगता के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में सम्मानित एवं दिव्यांगो के सम्पूर्ण पुनर्वास हेतु कार्यरत लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह का 13 वा स्थापना दिवस उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया।

पंकज मारू ने की थी शुरूआत
13 वर्ष पूर्व संस्थापक पंकज मारू द्वारा बौद्धिक दिव्यांगजनों को उपचार, विशेष शिक्षा एवं वोकेशनल ट्रेनिंग देने हतु मात्र 8 बच्चों एवं दो प्रशिक्षको के साथ किराये के दो कमरों में इसकी शुरुआत आज ही के दिन 2009 में की गयी थी। वर्तमान मे संस्था स्वयं के अत्याधुनिक एवं सर्व सुविधायुक्त भवन में 30 प्रशिक्षकों के साथ 150 विशेष बच्चो के पुनर्वास हेतु कार्यरत है। संस्था की पूर्व निदेशक स्वर्गीय डॉक्टर नैना क्रिश्चयन के नेत्रत्व में संस्था ने हजारों दिव्यान्गों को समाज की मुख्य धारा से इन 13 वर्षों में जोड़ा, जिसके परिणाम स्वरुप संस्था को अनेको पुरुस्कारों जिनमे देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार भी शामिल है, से नवाजा गया।


अतिथियों ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम  का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक दिलीप सिंह गुर्जर, विशेष अतिथि पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, प्रेस क्लब अध्यक्ष शरद गुप्ता एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया नागदा के शाखा प्रबंधक राजेन्द्र सिंह द्वारा राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त विकास निगम के द्वारा स्थापित कौशल विकास केंद्र का लोकार्पण कर किया।

बच्चों ने प्रस्तुत किया प्रार्थना गीत
स्नेह स्थित लायंस हॉल में स्नेह के बच्चों द्वार प्रार्थना गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन संस्थापक पंकज मारू ने दिया एवं स्नेह के 12 वर्षों के सफ़र को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया। कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडीप योजना के तहत छात्रा अनन्या चंद कौशिक को मोटराइज्ड ट्राईसायकिल, डॉ. थावरचंद गेहलोत के स्वेच्छानुदान से दिनेश पांचाल एवं प्रहलाद जाट को दस दस हजार की राशि, स्नेह के वोकेशनल ट्रेनिंग ग्रुप के अंकित सेन, श्रुति निषाद, अरुण गिरी, प्रदीप भाटी, ख़ुशी सवासिया को एक एक हजार की राशि व मोबाईल फ़ोन, राष्ट्रीय न्यास की लीगल गार्जियनशिप योजना के तहत 26 दिव्यांगजनों को कानूनी संरक्षक प्रमाण पत्र, 40 दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं अनुविभागीय कार्यालय को दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु व्हीलचेयर का वितरण एवं स्नेह के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत रक्षाबंधन पर्व के लिए बच्चों द्वारा तैयार राखियों का अनावरण अतिथियों द्वारा किया गया।

संस्था निदेशक स्व. डॉ. क्रिश्यिन की तस्वीर का किया अनावरण
संस्था के 12 वर्षों के सफ़र में स्नेह की पूर्व निदेशक स्वर्गीय लायन डॉ. नैना क्रिश्चियन के कार्यों का स्मरण कर अतिथ्यों द्वारा उनकी विशाल तस्वीर का अनावरण किया। कार्यक्रम के अंत में केक काटकर संस्था की वर्षगांठ मनाई गयी।

यह थे उपस्थित
कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव लायन विनयराज शर्मा ने किया व आभार कोषाध्यक्ष लायन विजय पोरवाल ने माना। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष लायन कृष्णकान्त गुप्ता, निर्मल जैन, झमक राठी, अजय गरवाल, सलीम खान, कमलेश नागदा, राजेश मोहता, स्नेह के उप निदेशक महेश चन्द्र राठौर, परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान, डॉ. विजेंद्र सिंह डोडिया, डॉ. सपना राठौर, डॉ. निति डेनियल, मनीष जोनवाल, रमेश सिलावट, सुनील गौतम, रंजीता तंवर, जीवेन्द्र बिसेन, चन्दन सिंह, देव कुँवर, गुडिया शर्मा, हेमलता चौहान, पूजा खेरवार, प्रमोद दुबे, दिनेश दस्लानिया आशा नामदेव स्नेह के बच्चे एवं अभिभावकगण सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget