नागदा - ग्राम भीकमपुर में हुआ टीकाकरण, ग्रामीण में दिखा उत्साह



Nagda(mpnews24)।  सोमवार को ग्राम पंचायत भीकमपुर में कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का टीकाकरण ग्रामीणजनों को किया गया। भीकमपुर वासियों ने सुबह से ही बढ़-चढ ़कर टीकाकरण कराया। गांव केयुवा वीरेन्द्रसिंह गुर्जर ने बताया कि पटवारी, पंचायत सचिव व सहायक सचिव के हड़ताल पर चले जाने के बाद भी युवा कांग्रेस ने टीकाकरण में हरसंभव मदद की। वीरेन्द्र ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को 300 टीके उपलब्ध करवाये गये थे जो दोपहर 3 बजे तक सभी लगाऐ जा चुके थे। उन्होंने सभी नागरिकों से आव्हान किया कि सभी को टीकाकरण कराना चाहिए ये बिल्कुल सुरक्षित है आने वाली तीसरी लहर की महामारी के बचने के लिए यही एक विकल्प है कोरोना से जंग जीतेगे वैक्सीन के संग।
इस अवसर पर सीएचओ दिपांशुजी, सुरेश चंदेल, एनएम संतोष शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मोहनबाई गुर्जर, निशा, सोलंकी, गीताबाई सोलंकी, आशा कार्यकर्ता पुनम शर्मा, राधाबाई, चंद्रवंशी, शोभाराम आदि लोगों ने सेवा कार्य किया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget