Nagda(mpnews24) । इन्दु कॉलोनी रहवासी क्षेत्र एवं पुरे शहर में वर्तमान में श्वानों ने नागरिकों को काफी परेशान कर रखा है। मुख्य मार्गो के अलावा रहवासी क्षेत्रों में इन दिनों श्वानों की टोली स्वच्छंद विचरण कर रही है तथा यह आने-जाने वालों के पीछे पडते हुए काट भी रही है। इसी को लेकर इन्दू कॉलोनी के रहवासियों ने एक पत्र मुनपा अधिकारी भविष्य कुमार खोब्रागडे को कार्यालय में प्रस्तुत किया है।
इन्दु कॉलोनी के रहवासी दीपेन्द्र भटनागर, निर्मला भटनागर, प्रकाशचन्द्र राठौड, निर्मला कुशवाह, मुश्ताक एहमद, सुरेश पांचाल, देवचन्द्र गोलछा, शैलेन्द्र पाठक, उषादेवी आदि के हस्ताक्षरित एक पत्र मुनपा अधिकारी को लिखा गया है जिसमें इस बात का उल्लेख किया है कि गत एक माह से इन्दू कॉलोनी के अन्तर्गत वृद्धाआश्रम सितला माता मंदिर के पास चार-पांच श्वानों ने बहुत आतंक मचा रखा है। सभी कॉलोनी निवासी इन श्वानों से काफी परेशान है। नागरिकों का कहना है कि श्वान दो-तीन बार गाय के बच्चों को मारकर बडे नाले में घसीट कर ले गये जिसके चलते क्षेत्र में कभी भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो सकती है। साथ ही मंदिर में जो भी श्रृद्वालु आते हैं उनके भी पीछे पड जाते हैं। श्वानों के आतंक के चलते छोटे बच्चे, बुजुर्ग आदि को काफी भय रहता है। क्षेत्र के रहवासियों ने मुनपा अधिकारी से आग्रह किया है कि कोई गंभीर हादसा हो उससे पहले ही क्षेत्र के श्वानों को पकड कर दुरस्थ कहीं भेजने के उपाय नपा को करना चाहिए।
बॉक्स
शहर में भी काफी है श्वानों का आतंक
गौरतलब है कि शहर के सबसे व्यस्तम माने जाने वाले जवाहर मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, बस स्टेण्ड, रामसहाय मार्ग, सिविल हॉस्पिटल चौराहा आदि स्थानों पर भी दर्जनों श्वान रात्रि में स्वच्छंद विचरण करते रहते हैं तथा हर दुपहिया-चार पहिया वाहन के पीछे तेजी से दौडते हैं। जिसके चलते वाहन चालक तेजी से अपने वाहन को भगाते हैं। ऐसे में कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है। नपा को जल्द से जल्द शहर से स्वछंद विचरण करने वाले श्वानों को पकड कर दुरस्थ छुडवाना चाहिए।
Post a Comment