नागदा जं.-युवा समाजसेवी राठी ने नगर की सुरक्षा हेतु लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे हेतु अमानत के तौर पर जमा राशि में से 2.50 लाख प्रदान किये

MP NEWS24- पुलिस प्रशासन द्वारा नगर की सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है, उसके लिये अमानत के तौर पर रखी राशि में से 2.50 लाख रूपये पुलिस प्रशासन को युवा समाजसेवी मनोज राठी बारदान वाला ने बुधवार को प्रदान किए।

पिडितों की मदद हेतु सार्थक गु्रप का किया था गठन
युवा समाजसेवी राठी ने बताया कि काफी समय पूर्व उनके द्वारा पीड़ीत एवं लाचार लोगो की सेवा हेतु सार्थक ग्रुप नाम से एक संस्था का गठन किया गया था। जिसमें 300 रूपये प्रतिमाह का सहयोग लेकर सदस्य बनाये गये थे। साथ ही समाज से प्रताड़ित बच्चो के पालन-पोषण के साथ ही उन बच्चो के लिये एक सर्वसुविधायुक्त भवन बनाने के लिए नागदा नगर में सार्थक मेले का आयोजन भी किया जाता था। जो वर्ष 2013 से 2017 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। उक्त मेला आयोजन एवं नगर के गणमान्य लोगो द्वारा दिये गये सहयोग से वह राशि 5 लाख 55 हजार 300 रूपये उनके पास बतौर अमानत स्वरूप रखे हुए थे।
मोहनश्री फाउण्डेशन के माध्यम से चलाते हैं निःशुल्क विद्यालय
श्री राठी ने बताया कि सार्थक गु्रप के गठन के पहले से ही नगर के लाचार व परेशान लोगो की मदद करते थे। साथ ही स्वयं की ओर से अपने पिता की स्मृति में मोहनश्री विद्यापीठ के नाम से पुर्णतः निःशुल्क विद्यालय का संचालन करते रहे। चूँकि उनकी आर्थिक क्षमता का दायरा सीमित था। इसलिये उन्होने लोगो को इस नेक कार्य में जोडते हुए ज्यादा लोगो की मदद करने हेतु सार्थक ग्रुप नाम की संस्था का गठन किया था। किन्तु जब उनकी इच्छा अनुरूप नागरिकों का सहयोग नहीं मिला तो उन्होंने सार्थक गु्रप के समापन का निर्णय लिया एवं सभी सेवा कार्य अपने पिता स्व. मोहनलालजी राठी की स्मृति में स्वयं के परिवार के द्वारा ही करने का निश्चय किया।
सोश्यल मिडिया के माध्यम से नागरिकों से मांगी थी राय
राठी ने बताया कि इसके बाद उनके द्वारा किसी भी तरह का बाहरी सहयोग नहीं लेते हुए समस्त सेवाकार्याे को स्वयं के परिवार के द्वारा ही किया जा रहा है। सार्थक ग्रुप के समापन के साथ ही राठी ने 12 अप्रेल 2017 को बकायदा प्रेस कान्फ्रेंस करके नगर के समस्त पत्रकारो के समक्ष उक्त राशि को प्रदर्शित किया था साथ ही यह भी कहा था कि यह राशि नगर की जनता से दो-दो, पांच-पांच रूपये के रूप में एकत्रित की गई है इस राशि पर नगर की जनता का ही अधिकार है। ऐसे में इस राशि को नगर की जनता के हित में जिससे नगर को लंबे समय तक इस राशि लाभ मिलता रहे, खर्च करने की मंशा जताई एवं नगर की जनता से प्रेस कान्फ्रेंस और सोश्यल मीडिया के माध्यम से उक्त राशि को कहां खर्च की जाए उसके लिये राय भी मांगी गई थी। श्री राठी ने बताया कि उनके द्वारा एमपीईबी में कार्यरत राजेन्द्र पेंडसे व सुभाष शर्मा से भी बात की गई थी कि उक्त राशि से बायपास पर लाईट लगाई जावे ताकि दुर्घटना में रोक लगाई जा सके। किन्तु वह कार्य संभव नहीं हो पाया। साथ ही उन्होंने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो से बात की थी कि उक्त राशि से स्टॉपडेम बना दिया जाए जिससे समाज को लंबे समय तक फायदा मिलता रहे।
सीसीटीवी लगाने के लिए प्रदान की राशि
श्री राठी ने बताया कि जब नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा नगर की जनता की सुरक्षा के लिये सीसीटीवी कैमरे जनसहयोग से लगाने का जब उन्हे पता चला तो उन्होने उक्त राशि में से 2.50 लाख रूपये थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा को सौप दी। साथ ही शेष राशि भी वे ऐसी जगह लगाना चाहते है जो कि नगर की जनता को लंबे समय तक फायदा पहुंचाये। श्री राठी ने बताया कि उक्त राशि उन्होंने अमानत के तौर पर अपने पास रखी थी। जिसकी पहली कड़ी में उक्त 2.50 लाख रूपये की राशि जनता की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी हेतु प्रदान की गई है।. निप्र। पुलिस प्रशासन द्वारा नगर की सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है, उसके लिये अमानत के तौर पर रखी राशि में से 2.50 लाख रूपये पुलिस प्रशासन को युवा समाजसेवी मनोज राठी बारदान वाला ने बुधवार को प्रदान किए।

पिडितों की मदद हेतु सार्थक गु्रप का किया था गठन
युवा समाजसेवी राठी ने बताया कि काफी समय पूर्व उनके द्वारा पीड़ीत एवं लाचार लोगो की सेवा हेतु सार्थक ग्रुप नाम से एक संस्था का गठन किया गया था। जिसमें 300 रूपये प्रतिमाह का सहयोग लेकर सदस्य बनाये गये थे। साथ ही समाज से प्रताड़ित बच्चो के पालन-पोषण के साथ ही उन बच्चो के लिये एक सर्वसुविधायुक्त भवन बनाने के लिए नागदा नगर में सार्थक मेले का आयोजन भी किया जाता था। जो वर्ष 2013 से 2017 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। उक्त मेला आयोजन एवं नगर के गणमान्य लोगो द्वारा दिये गये सहयोग से वह राशि 5 लाख 55 हजार 300 रूपये उनके पास बतौर अमानत स्वरूप रखे हुए थे।
मोहनश्री फाउण्डेशन के माध्यम से चलाते हैं निःशुल्क विद्यालय
श्री राठी ने बताया कि सार्थक गु्रप के गठन के पहले से ही नगर के लाचार व परेशान लोगो की मदद करते थे। साथ ही स्वयं की ओर से अपने पिता की स्मृति में मोहनश्री विद्यापीठ के नाम से पुर्णतः निःशुल्क विद्यालय का संचालन करते रहे। चूँकि उनकी आर्थिक क्षमता का दायरा सीमित था। इसलिये उन्होने लोगो को इस नेक कार्य में जोडते हुए ज्यादा लोगो की मदद करने हेतु सार्थक ग्रुप नाम की संस्था का गठन किया था। किन्तु जब उनकी इच्छा अनुरूप नागरिकों का सहयोग नहीं मिला तो उन्होंने सार्थक गु्रप के समापन का निर्णय लिया एवं सभी सेवा कार्य अपने पिता स्व. मोहनलालजी राठी की स्मृति में स्वयं के परिवार के द्वारा ही करने का निश्चय किया।
सोश्यल मिडिया के माध्यम से नागरिकों से मांगी थी राय
राठी ने बताया कि इसके बाद उनके द्वारा किसी भी तरह का बाहरी सहयोग नहीं लेते हुए समस्त सेवाकार्याे को स्वयं के परिवार के द्वारा ही किया जा रहा है। सार्थक ग्रुप के समापन के साथ ही राठी ने 12 अप्रेल 2017 को बकायदा प्रेस कान्फ्रेंस करके नगर के समस्त पत्रकारो के समक्ष उक्त राशि को प्रदर्शित किया था साथ ही यह भी कहा था कि यह राशि नगर की जनता से दो-दो, पांच-पांच रूपये के रूप में एकत्रित की गई है इस राशि पर नगर की जनता का ही अधिकार है। ऐसे में इस राशि को नगर की जनता के हित में जिससे नगर को लंबे समय तक इस राशि लाभ मिलता रहे, खर्च करने की मंशा जताई एवं नगर की जनता से प्रेस कान्फ्रेंस और सोश्यल मीडिया के माध्यम से उक्त राशि को कहां खर्च की जाए उसके लिये राय भी मांगी गई थी। श्री राठी ने बताया कि उनके द्वारा एमपीईबी में कार्यरत राजेन्द्र पेंडसे व सुभाष शर्मा से भी बात की गई थी कि उक्त राशि से बायपास पर लाईट लगाई जावे ताकि दुर्घटना में रोक लगाई जा सके। किन्तु वह कार्य संभव नहीं हो पाया। साथ ही उन्होंने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो से बात की थी कि उक्त राशि से स्टॉपडेम बना दिया जाए जिससे समाज को लंबे समय तक फायदा मिलता रहे।
सीसीटीवी लगाने के लिए प्रदान की राशि
श्री राठी ने बताया कि जब नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा नगर की जनता की सुरक्षा के लिये सीसीटीवी कैमरे जनसहयोग से लगाने का जब उन्हे पता चला तो उन्होने उक्त राशि में से 2.50 लाख रूपये थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा को सौप दी। साथ ही शेष राशि भी वे ऐसी जगह लगाना चाहते है जो कि नगर की जनता को लंबे समय तक फायदा पहुंचाये। श्री राठी ने बताया कि उक्त राशि उन्होंने अमानत के तौर पर अपने पास रखी थी। जिसकी पहली कड़ी में उक्त 2.50 लाख रूपये की राशि जनता की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी हेतु प्रदान की गई है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget