नागदा जं.-गांव खजुरिया में न्यायाधीश व अधिकारियों का ढोल ढमाकों से स्वागत किया

MP NEWS24- ग्रामीणों में कानुनी अधिकारों एवं कर्त्तव्यों के प्रति जागरुकता लाने के लिए विधिक सहायता शिविर का आयोजन लगातार जारी है। ग्राम पंचायत खजुरिया में बुधवार को विधिक सहायता शिविर के लिए न्यायाधीश पुनम डामेचा, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को ढोल ढमाकों के साथ स्वागत किया। उत्साह से लबरेज ग्रामीणों ने सरपंच सरदारसिंह गुर्जर के नेतृत्व में मालवा की पगड़ी पहनाकर पुष्पमाला से सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने महात्मा गांधी एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

न्यायाधीश डामेचा ने महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हो तो वह ऑन लाईन शिकायत दर्ज करा सकते है। बालिकाओं के साथ किसी भी तरह की वारदात होती है तो तुरंत परिजनों को बताए ताकि पुलिस अपराधी के खिलाफ कार्यवाही हो सके। मामले में प्रकरण दर्ज होने से लेकर सजा होने तक बालिका का नाम गोपनीय रखा जाता है।
एसडीएम गोस्वामी ने कहा कि प्रदेश सरकार के विधायकों द्वारा निर्धारित विधायिका का पालन कराने के लिए ग्राम पंचायत से लेकर राज्यस्तर तक अलग अलग इकाई होती है। जिसमें ग्राम पंचायत भी अपने विशेष दायित्व का निर्वाहन करती है। वर्तमान समय में मोबाईल के माध्यम से कानून जानकारी अर्जित की जा सकती है जिसका हमको सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम को अभिभाषक रमेशचंद्र चंदेल, राजेंद्र चौहान, राजेंद्र गुर्जर आदि ने संबोधित किया।
इस दौरान पटवारी कृषकांत पाठक, आंनगवाड़ी कार्यकर्ता शीला पुरोहित, सुगन पंवार, पुष्पा पंवार, शिक्षक पुरुषोत्तम पुरोहित, प्रीति पंाचाल, कविता पाटीदार, किशनसिंह चंदेल, प्रतापसिंह, रतनसिंह, बलवंतसिंह, राधेश्याम, रामुसिंह, कोटवार श्यामलाल चंद्रवंशी, राजू पंवार, सज्जनबाई, रतनबाई, कृष्णा पंवार आदि मौजूद रहे। संचालन अभिभाषक शैलेंद्रसिंह चौहान बैरछा ने किया व आभार सरपंच सरदारसिंह गुर्जर ने माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget