नागदा जं.-15 नवम्बर को बिरसा मुण्डा जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

MP NEWS24- जयस (जय आदिवासी समाज) नागदा द्वारा 15 नवम्बर को ग्राम भगतपुरी में बालाजी मंदिर के सामने प्रांगण में आदिवासी समाज के मसीहा, धारती आबा, वीर क्रान्ति सूर्य भगवान बिरसा मुण्डा जयंती को बड़े हर्ष के साथ धुमधाम से शौर्य दिवस के रूप में मनाया जावेगा। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगा एवं समापन दोप. 2 बजे भोजन पश्चात् होगा।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जयस के संभाग अध्यक्ष रवि खरवड (फतियाबाद) इन्दौर उपस्थित रहेंगे। विशेष अतिथि जयस उज्जैन जिलाध्यक्ष राजेश खराडी (बडनगर), नागदा जयस के अध्यक्ष विक्रमसिंह चौहान (भीमपुरा), खाचरौद जयस अध्यक्ष गोविन्द दायना, जयस महामंत्री नारायण दामोदर (भगतपुरी), जयस मीडिया प्रभारी राहुल तायड एवं ओमप्रकाश चौहान (भगतपुरी) रहेंगे। कार्यक्रम में मंचासीन जयस ग्रामीण कोषाध्यक्ष विरेन्द्र रडाल, सुरेश भल्ला रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन जयस नागदा प्रशासन अध्यक्ष प्रमोदसिंह चौहान करेंगे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जयस के कार्यकर्ता, आदिवासी संगठन एवं आदिवासी समाजजन उपस्थित रहकर बिरसा मुण्डा जयंती मनाई जावेगी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget