नागदा जं.-महासति अनुपमशिलाजी की 30वीं दीक्षा जयन्ति पर धार्मिक आयोजन

MP NEWS24- पूज्य आचार्य श्री उमेशमुनिजी अणु एवं आगम विशारद बुद्धपुत्र श्री जिनेन्द्रमुनीजी की सुशिष्या महासति श्री पुण्यशिलाजी की दीक्षा को 30 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में 13 नवम्बर को सुबह गुणगान सभा का आयोजन प्रभावना एवं सामायिक के साथ मनाया गया।

स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि धर्मसभा में पुण्यशिलाजी ने कहा कि सभी के शरीर में जीवात्मा रहती है सभी प्राणी जीना चाहते है मरना कोई नहीं चाहता है हमको किसी को भी सताना नहीं चाहिये और न ही किसी का दिल दुखाना चाहिये।
महासति आस्थाजी ने कहा कि हमें गुणो की खान बनना चाहिये जैसे दुध तो एक है लेकिन अपने गुणों के कारण ही दुध में से मलाई व मक्खन निकलता है फिर इसके बाद घी भी बनाया जाता है तथा कई तरह के परिवर्तन किये जा सकते है। मानव को भी ऐसा व्यवहार बनाना चाहिये।
अतिथि सत्कार का लाभ विजयकुमारजी इंदरमलजी पीतलीया परिवार ने लिया एवं तेले की तपस्या श्रीमती प्रीति भटेवरा ने उपवास पूर्ण किये।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget