नागदा जं.-कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज लगवाने हेतु घर-घर दस्तक अभियान प्रारंभ, एसडीएम भी निकले सडकों पर

MP NEWS24- अनुभाग में कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगभग शत प्रतिशत लग चुकी है, लेकिन अभी तक कई ऐसे लोग हैं जिन्हें द्वितीय डोज नहीं लग पाई है, ऐसे नागरिकों पर प्रशासन ने अब अपना फोकस बढा दिया है, तथा वैक्सीनेशन हेतु ऐसे नागरिकों को चिन्हित कर उनका टीकाकरण पूर्ण करवाने हेतु घर-घर दस्तक अभियान प्रारंभ किया गया है। शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी स्वयं विभिन्न वार्डो में पहुॅंचे तथा उन्होंने नागरिकों से टीका लगवाने का अनुरोध किया। वहीं सभी वार्डो में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर द्वितीय डोज लगवाने की अपील की जा रही है।

क्या प्रारंभ किया अभियान
गौरतलब है कि कोराना महामारी की तीसरी लहर में फिर कोरोना मरीज मिलना प्रारंभ हो गए हैं। ऐसे में नागरिकों को कोरोना से बचाने का एक ही विकल्प है, वैक्सीनेशन, इसलिए प्रदेश सरकार के आदेश पर 17 नवम्बर को पुनः महाअभियान चलेगा जिसमें द्वितीय डोज से वंचित लोगों को टीके लगाऐं जाऐंगे। स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती ऐसे लोगों को ढूंढना है। इसके लिए प्रशासन द्वारा अब आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा गया है। शनिवार को आंगनाडी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर सर्वे कर पता कर रही थी कि किन-किन नागरिकों को वैक्सीन की द्वितीय डोज लगी है या नहीं। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की रिर्पोट के बाद महाअभियान के तहत शेष बचे नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाऐगी।

अनुभाग में 38 हजार द्वितीय डोज से वंचित
प्रशासनिक सुत्रों का कहना है कि अनुभाग में अभी तक 38 हजार 784 नागरिक ऐसे हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन की द्वितीय डोज लगना है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर द्वितीय डोज लगवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। शनिवार को एसडीएम श्री गोस्वामी ने वार्ड क्र. 5 नूरानी मदरसा और वार्ड 22 प्रकाश नगर में जाकर कोविड टीकाकरण की दुसरी डोज लगवाने हेतु प्रेरित किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget