नागदा जं.-आदिवासी मसीहा बिरसा मुण्डा की जयंती शौर्य दिवस के रूप में समाजजनो द्वारा मनाई गई, समाज के वरिष्ठो का किया सम्मान

MP NEWS24-जयस (जय आदिवासी समाज) नागदा द्वारा सोमवार को ग्राम भगतपुरी में बालाजी मंदिर के सामने प्रांगण में आदिवासी समाज के मसीहा, धारती आबा, वीर क्रान्ति सूर्य भगवान बिरसा मुण्डा जयंती को बड़े हर्ष के साथ धुमधाम से शौर्य दिवस के रूप में मनाई गई।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में भगवान बिरसा मुण्डा की तस्वीर पर जयस के अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जयस के संभाग अध्यक्ष रवि ख्खरवड (फतियाबाद) इन्दौर, जयस संभाग प्रवक्ता संजयसिंह (डंगवाडा) उपस्थित थे एवं विशेष अतिथि के रूप में जयस उज्जैन जिलाध्यक्ष राजेश खराडी (बडनगर), जयस बदनावर अध्यक्ष बाला मोरी, जयस बडनगर अध्यक्ष राहुल डामोर, जयस नागदा अध्यक्ष विक्रम चौहान, जयस खाचरौद अध्यक्ष गोविन्द दायना, जयस मनोहर खेर उपस्थित थे।
अतिथियों ने दर्ज करवाई उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, कैलाश तंवर, जगदीश तायल प्राचार्य (चम्बल), पवन गुर्जर, विक्रम सोलंकी (असलाना), विशाल गुर्जर, राहुल तायड (भीमपुरा), रणजीत गुर्जर, राधेश्याम सरपंच (नावटिया), गणेश चौहान नावटिया, निर्भयसिंह गुर्जर, विक्रम गुर्जर, जितेन्द्र चौहान, कैलाश तंवर, रोशनसिंह, नरसिंह सिसोदिया, पूर्व सरपंच शिवजी गुर्जर, भीमराज मालवीय, शान्तिलाल प्रजापत, राम मीणा, अब्दुल हमीद, संतोष गिरी महाराज चेतनपुरा, अहमद नुर मंसुरी, सांईराम सेन, भीम आमी के सलमान शाह, ओंकारलाल एवं राकेश चौहान ने संबोधित करते हुए बिरसा मुण्डा के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान किया कवितापाठ
कार्यक्रम में संजय महाराज द्वारा तरूणसागरजी की आवाज में काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में ग्राम भगतपुरी की कुमारी पायल दायमा, बुलबुल दामोदर, .... द्वारा कविता पाठ किया। जयस मंच के द्वारा भगतपुरी समिति ने जयस समाज के वरिष्ठजनो का दुपट्टा व पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर जयस नागदा-खाचरौद की नवीन कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।
इन्होंने की शिरकत
इस अवसर पर समाज के बालुजी बल्ला, धनिराम दाईमा, छोगालाल दाईमा, मांगीलाल दाईमा, कंवरलाल, हिन्दुलाल दाईमा, मोहनलाल रडाल, मनोहरलाल रडाल, भेरूलाल, नंदुलाल, कनिरामजी, बालु रडाल, बद्रीलाल दाईमा, जीवनसिंह चौहान, मदनलाल चौहान, जगदीश चौहान, दिनेश, घनश्याम नावटिया, कैलाश चौहान, नंदराम सोलंकी, दिनेश रडाल, राधेश्याम सोलंकी, हीरालाल सोलंकी, अरूण दाईमा, संजु रेलोत, विनोद गणावा जावरा, सुनिल करवड, अशोक खेर, राहुल खोखरिया, जितेन्द्र कनवड, राहुल मीणा, दिपक गुदरावत, दिलीप धनगड, भोला चौहान, निलेश चौहान, गोपाल निनामा, अर्जुन निनामा, मुकेश सोलंकी, भुवान सोलंकी, दिनेश रेलोट, महेश सोलंकी, बद्रीलाल कंचरोटी, मानसिंह, मुकेश, अनुराग राणा, अजयसिंह असलना, करणसिंह सोलंकी, विकाससिंह सोलंकी, अनिल रेलोत, बालुजी, घनश्याम चौहान, दिलीप, राजेश, राहुल तायड, भगतपुरी के नारायण, दामोदर, शान्तिलाल, देवधर दामोदर, सुरेश दामोदर, धर्मेन्द्र दामोदर, बंटी बल्ला, ओमप्रकाश चौहान, ताराचन्द चौहान, खीमा रडाल, सुरेश रडउाल, दिनेश रडउाल, पदमसिंह रडाल, शेर रडाल, दिलीप रडाल, राहुल रडाल, कान्हा रडाल, सीताराम रडडाल, प्रकाश रडाल, नागेश्वर रडाल, मुन्ना रडाल, कुन्दर चौहान, चमनालाल, सोनु दशरथ बल्ला, रमेश सिसोदिया, मांगीलाल खोखरिया, फुलचंद राहुल, प्रकाश, श्याम, कालु बल्ला, दशरथ सोलंकी, केशुराम सोलंकी, राहुल चौहान, सुरेश सोलंकी, रामसिंह दायना नावटिया, पंकज खेर, प्रवीण खेर, राहुल निनामा, रोहित खेर, गणेश राणा, कान्हा मंत्री, घनश्याम चौहान, रतनलाल चौहार, रवि रेलोत, जितेन्द्र दायना, बंटी खेर, भोला चौहान, लखन निनामा, संदीप खेर, संदीप बल्ला, भागीरथ दाइना, आकाश दाइना, मुकेश पचलासी, राधेश्याम पाडसुतिया, हरीश नामली साथ ही मातृशक्ति रामकन्याबाई खाचरौद, धापुबाई कमलाबाई, रेशमबाई, दुर्गाबाई, सुगनबाई चौहान, गीताबाई, रेशमबाई दामोदर, तेजुबाई चकनारायणगढ, जानीबाई, भूलीबाई, रेखाबाई दामोदर, सुनीताबाइ्र दामोदर, श्यामुबाई दामोदर, रेखाबाई दामोदर, गुड्डीबाइ्र दामोदर, पुजा बल्ला, दिलीपबाई दाईना, ममताबाई दाईना, निर्मलाबाई बल्ला, रीना चौहान, कुलीबाई बल्ला, अनिल गुदरात, आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जयस नागदा खाचरौद प्रशासन प्रमोदसिंह चौहान पार्षद ने किया एवं आभार जयस महामंत्री नारायणसिंह दामोदर, जयस देवधर दामोदर भगतपुरी ने माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget