नागदा जं--मुनिश्री 108 आराध्यसागरजी एवं मुनिश्री 108 साध्यसागरजी के नगर आगमन पर चल समारोह निकला मंगल प्रवेश पर समाजजनो ने किया पाद प्रक्षालन

MP NEWS24-शुक्रवार को मुनिश्री 108 आराध्य सागरजी महाराज एवं मुनि श्री 108 साध्यसागर जी महाराज का नगर प्रवेश प्रातः 8 बजे हुआ। मुनिश्री के नगर प्रवेश पर उनका चल समारोह विभिन्न मार्गाे से होता हुआ आराधना भवन जैन कॉलोनी में पहुंचा। चल प्रवेश मार्ग में जगह-जगह पर महाराजश्री का पाद प्रक्षालन समाजजनो द्वारा किया गया।

चल समारोह का समापन समाज धर्मशाला जैन कॉलोनी में हुआ। मंगलाचरण श्रीमती रुपाली जैन ने किया। तत्पश्चात प्रातः 9 बजे महाराज श्री के प्रवचन हुए जिसमें सकल जैन समाज के सभी प्रतिष्ठित पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे। इस मौके पर पुरूष श्वेत वस्त्र एवं महिलाएं पीली साडी में थी। यह जानकारी अध्यक्ष सुनील जैन ने दी।
कार्यक्रम में समाज के राजेश जैन, अनिल जैन, मुकेश जैन, शरद जैन, पंकज जैन, सुरेश जैन, पराग जैन, दीपक जैन, रमेश जैन, पारस जैन, अरुण जैन धीरज जैन, दीपक जैन, आंशिक सेठी, अशोक जैन, मनोज जैन, सचिन बड़जात्या, राकेश जैन, प्रकाश जैन सागर वाले, राजेंद्र कांठेड, बृजेश बोहरा, कमल सहारा, दीपक गांग, अमित बम, श्रेणिक बम, धर्मेंद्र बम, राजेश गेलड़ा, राजेश सकलेचा, सतीश जैन, पारस पोखरना, सुरेंद्र कांकरिया, अजय मुराडिया, मनोज बागरेचा, राकेश ओरा, नीलेश चंडालिया, अनिल मेहता, अजीत गुगलिया, मनीष जैन, अमृत ओसतवाल आदि मौजूद थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget