नागदा जं--हिन्दु जागरण मंच का प्रतिनिधि मंडल थाना प्रभारी शर्मा से मिला

MP NEWS24- हिंदु जागरण मंच का एक प्रतिनिधि मंडल नगर में व्याप्त गैर कानूनी गतिविधियां लव जिहाद अवैध हथियार के धंधे व नशे के कारोबार को रोकने के लिए प्रांत उपाध्यक्ष भेरूलाल टाक के नेतृत्व में मंडी टीआई श्यामचन्द्र शर्मा से मुलाकात कर अवगत कराया। वहीं फरार बदमाश सद्दाम शाह पर इनाम रखने की बात करते हुए उस पर रासूका के तहत कार्यवाही की मांग भी की है।

        हिंदु जागरण मंच के जिला महामंत्री मोनू ठक्कर ने बताया कि नगर में बढते अपराध जिसमें लव जिहाद, अवैध हथियार एवं नशे के कारोबार को रोकने को लेकर टीआई श्री शर्मा से चर्चा की गई। वहीं स्कूल, कॉलेज में जाने वाली लड़कियों से बदमाश छेडछाड करते है जिसमें वह गुजरात एवं राजस्थान से लाए गए महंगे वाहन इस्तेमाल करते है इतना ही नहीं बिना नंबर की गाडिय़ों से भी लगातार बदमाश घुमते रहते है ओर एक तरह से  पुलिस को खुली चुनौती देते है। वहीं गरीबी का फायदा उठाकर कई लड़कियों को यह बदमाश अपने प्रभाव में लेकर उसके साथ खिलवाड़ कर रहे है जिसके कारण कभी भी नगर की शांति व्यवस्था भी बिगड़ सकती है। वहीं बदमाश सद्दाम पिता यासीन शाह निवासी एप्रोच रोड़ जिस पर दो दर्जन के करीब प्रकरण दर्ज है एवं वर्तमान में फरारी में है ओर पुलिस पकड़ नहीं पा रही है जिस पर इनाम रखने व रासूका की मांग की गई है। श्री ठक्कर ने बताया कि नगर में इन बदमाशों पर अंकुश नहीं लगाया तो हिंदु जागरण मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी।  प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष गोपाल पाटीदान, मुकेश शर्मा, अजय जाटवा,  मुकेश बैरागी आदि शामिल थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget