नागदा जं.--ग्रेसिम प्रीमियर लीग के फ़ायनल मुकाबले में कांट्रेक्टर-11 को हराकर टीम मैंटेनेंस ने अपना लौहा मनवाया स्पर्धा के श्रेष्ठ खिलाड़ी भूपेन्द्र चौहान, बल्लेबाज़ प्रखर सिंह और श्रेष्ठ गेंदबाज तौसीफ़ भी सम्मानित

MP NEWS24-ग्रेसिम खेल परिसर में 3 जून से चल रही ग्रेसिम प्रीमियर लीग रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का फ़ायनल मुक़ाबला मंगलवार शाम को हुआ। बहुत ही रोमांचक फ़ायनल मुकाबले में मैंटेनेंस टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 84 रन बनाएं। जिसने सर्वाधिक 39 रन बनाकर 2 विकेट कप्तान भूपेंद्र चौहान ने लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कांट्रेक्टर -11 टीम 66 रन पर ही सिमट गई। 18 रन से मैंटेनेंस टीम ने जीत का शानदार वरण किया।
संस्थान के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि विजेता टीम को संस्थान के उपाध्यक्ष एसके सिंह, उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, जनसेवा चिकित्साकय अधीक्षक डॉ. परवीन कुमार के साथ ग्रेसिम संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चे के सर्वश्री जगमालसिंह, ह्रदय चंद, अशोक शर्मा, सुजानसिंह ठाकुर, दिलीप पांचाल, सोमदेव पाल, राजेन्द्र सिंह राठौड़ आदि ने विजेता मैंटेनेंस टीम को 3000 रुपये की सम्मान राशि तथा चमचमाती ट्रॉफी से सम्मानित किया। वही अतिथियों ने उपविजेता टीम कॉन्ट्रेक्टर -11 टीम को 2000 रुपये की सम्मान राशि एवं रनर अप ट्रॉफी से सम्मानित किया।
इन्होंने दिखाया अपनी प्रतिभा का जौहर
इस मौके पर फ़ायनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भूपेंद्र चौहान को दिया गया। वही स्पर्धा के श्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार प्रखर सिंह तथा श्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब तौसीफ़ को प्रदान किया गया। इस मौके पर स्पर्धा को सफल बनाने के साथ अंपायर, कमेंट्रेटर एवं स्कोरर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सर्वश्री महेश शर्मा, कैलाश सोनी, जितेंद्र दुबे, संजय ओलतीकर,मुकेश कुमार, धीरेंद्र सिंह, नीरज खंडेलवाल, संजीव बर्मी, पंकज उपाध्याय, चरणजीत सिंह, भीम सिंह और राजेश कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष रूप से श्रीमती अनीता शर्मा, लक्ष्मण सिंह भदौरिया, जम्बू सुराणा, अशोक ठाकर, अंकुर पारीक, विजय कुमार मिश्रा, प्रवीण नॉटियाल, जीवन पोरवाल सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।निप्र। ग्रेसिम खेल परिसर में 3 जून से चल रही ग्रेसिम प्रीमियर लीग रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का फ़ायनल मुक़ाबला मंगलवार शाम को हुआ। बहुत ही रोमांचक फ़ायनल मुकाबले में मैंटेनेंस टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 84 रन बनाएं। जिसने सर्वाधिक 39 रन बनाकर 2 विकेट कप्तान भूपेंद्र चौहान ने लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कांट्रेक्टर -11 टीम 66 रन पर ही सिमट गई। 18 रन से मैंटेनेंस टीम ने जीत का शानदार वरण किया।

संस्थान के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि विजेता टीम को संस्थान के उपाध्यक्ष एसके सिंह, उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, जनसेवा चिकित्साकय अधीक्षक डॉ. परवीन कुमार के साथ ग्रेसिम संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चे के सर्वश्री जगमालसिंह, ह्रदय चंद, अशोक शर्मा, सुजानसिंह ठाकुर, दिलीप पांचाल, सोमदेव पाल, राजेन्द्र सिंह राठौड़ आदि ने विजेता मैंटेनेंस टीम को 3000 रुपये की सम्मान राशि तथा चमचमाती ट्रॉफी से सम्मानित किया। वही अतिथियों ने उपविजेता टीम कॉन्ट्रेक्टर -11 टीम को 2000 रुपये की सम्मान राशि एवं रनर अप ट्रॉफी से सम्मानित किया।
इन्होंने दिखाया अपनी प्रतिभा का जौहर
इस मौके पर फ़ायनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भूपेंद्र चौहान को दिया गया। वही स्पर्धा के श्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार प्रखर सिंह तथा श्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब तौसीफ़ को प्रदान किया गया। इस मौके पर स्पर्धा को सफल बनाने के साथ अंपायर, कमेंट्रेटर एवं स्कोरर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सर्वश्री महेश शर्मा, कैलाश सोनी, जितेंद्र दुबे, संजय ओलतीकर,मुकेश कुमार, धीरेंद्र सिंह, नीरज खंडेलवाल, संजीव बर्मी, पंकज उपाध्याय, चरणजीत सिंह, भीम सिंह और राजेश कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष रूप से श्रीमती अनीता शर्मा, लक्ष्मण सिंह भदौरिया, जम्बू सुराणा, अशोक ठाकर, अंकुर पारीक, विजय कुमार मिश्रा, प्रवीण नॉटियाल, जीवन पोरवाल सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget