नागदा - जैन सोश्यल ग्रुप नागदा इंटरनेशनल अध्यक्ष अवार्ड का है हकदार, चबुतरा लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न



Nagda(mpnews24)।   जैन समाज एवं जैन सोश्यल ग्रुप के लिये यह गौरव का विषय है कि जेएसजी के उर्जावान अध्यक्ष शरद जैन एवं इनकी टीम ने 18 माह के कार्यकाल में 100 से अधिक जीवदया मानव सेवा, पर्यावरण जैसे परमार्थ कार्यक्रम कर समाज के साथ ही ग्रुप व नगर का गौरव बढ़ाया है। ऐसे उत्कृष्ट कार्यकाल को देखते हुए जेएसजी की चयन समिति द्वारा जेएसजी इंटरनेशनल अध्यक्ष अवार्ड से शरद जैन को नवाजा जाना चाहिये।

यह बात गोपाल गौशाला में नवनिर्मित चबुतरा लोकार्पण समारोह में बतौर अतिथि राजेश सकलेचा भाईजी ने कही। साथ ही अतिथि राजेश धाकड ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर में सामाजिक संस्थाओं द्वारा निरंतर समाजहित में सेवाएँ देकर अच्छे कार्य कर रही है, ऐसी संस्थाओं की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

बतौर अतिथि उपस्थित पूर्व नपाध्यक्ष बालेश्वरदयाल जायसवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि गौशाला एवं गौधन से निकलने वाले गोबर व गौमुत्र से बड़े पैमाने पर जैविक दवाईयों के उत्पादन का कार्य किया जाना चाहिये।


जेएसजी मीडिया प्रभारी मनीष ओरा ने बताया कि जैन सोश्यल ग्रुप एवं नवकार कपल ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में नवनिर्मित चबुतरा लोकार्पण कार्यक्रम पाडल्या रोड स्थित गौशाला में बुधवार शाम 4 बजे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियो एवं लाभार्थी परिवार द्वारा प्रभु महावीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। प्रिन्सी सकलेचा, प्रेक्षा ओरा एवं तनिषा सकलेचा द्वारा मंगलाचरण किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जेएसजी अध्यक्ष शरद जैन ने दिया। ग्रुप द्वारा चबुतरा निर्माण के लाभार्थी परिवार मनोहरलाल रविकुमार कांठेड़, श्रीमती प्रेमलता स्व. श्री विमलकुमारजी जैन एवं अध्यक्ष गौपाल गौशाला श्री जायसवाल,  संस्थापक अध्यक्ष, नवकार कपल ग्रुप श्री सकलेचा, मुकेश धोका सहसचिव, जेएसजी म.प्र. रीजन, सुरेन्द्र कांकरिया जोन कोर्डिनेटर, जेएसजी, राजेश धाकड, दिलीप कांठेड का शाल, माला से ग्रुप सदस्यो द्वारा अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी परिवार, अतिथिगण एवं ग्रुप सदस्यो के करकमलो द्वारा नवनिर्मित चबुतरा का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मनीष चपलोत द्वारा एक वर्ष तक पक्षियों के लिये अनाज उपलब्ध करने की घोषणा किए जाने पर ग्रुप द्वारा इनका अभिनन्दन किया गया।

यह थे उपस्थित
आयोजन में डॉ. विपिन वागरेचा, श्रीमती हीरामणी ओरा, सुनील जैन अध्यक्ष, दिगम्बर जैन समाज, राकेश ओरा, अमित बम, संतोष नाहटा, मनीष धाकड, मनोज जैन सुविधा, निलेश चैघरी, मनोज वागरेचा, मुकेश बोहरा, श्रेणिक बम, अजीत कांठेड, मनीष कांठेड, पारस पोखरना, भूपेन्द्र लुणावत, अभय बोहरा, प्रतिभा जैन, अंकुर जैन, राजेश मेहता, संजय गोखरू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र बम ने किया एवं आभार मनीष चपलोत ने माना।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget