युवाओ, श्रमिकों की समस्याओं को नजर अंदाज कर रहा प्रशासन
श्री स्वामी ने बताया कि किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है युवाओं की समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है श्रमिकों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है भाजपा सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों और अपने दलालों को खुश करने में लगी हुई है त्योहारों के मौसम में कमरतोड़ महंगाई ने हमारे सभी त्योहार सीके करती हैं।
श्री जायसवाल ने चेतावनी दी है कि यूरिया की उपलब्धता शीघ्र किसानों को नहीं की गई तो किसान हित में कांग्रेसी आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर सरनाम सिंह चैहान, रघुनाथ सिंह बब्बू, ओमप्रकाश मौर्य, अजय शर्मा, विशाल गुर्जर, गुड्डू चैधरी आदि ने भी अपनी बात रखी। ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने किया।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर हरहंगी तिवारी, बन्ना शैलेन्द्रसिंह चैहान, शिवनारायण चैधरी, योगेश मीणा, जगदीश मिमरोट, प्रमोद चैहान, अमित राठौर, रणजीत गुर्जर, कन्हैयालाल सोनगरा, मोहम्मद रंगरेज, आशीष जैन, साबीर पटेल, असलम खान, जीतु कुशवाह, अनिस खान, भुपेन्द्र टटावत, राजु खटाना, निलेश गुर्जर, जुनैद खान, उमराव गुर्जर, देवराम चैधरी, पप्पुसिंह कलसी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment