Nagda(mpnews24)। श्री पांडव महाराज जयंती पावन पर्व पर चंद्रवंशी बागरी समाज सुधार समिति के सदस्यगणों द्वारा बागरी समाज के आराध्य देव भगवान श्री पांडव महाराज जयंती शुभ अवसर पर भव्य महाआरती का आयोजन गांव पाडल्या कलां स्थित मां कुलदेवी के मंदिर पर समाज जनों द्वारा की गई महा आरती के शुभ अवसर पर ढोल धमाकों के साथ कई समाज जन महिलाएं पुरुष उपस्थित हुए महाआरती समापन के अवसर पर प्रसादी वितरण की गई।
धार्मिक आयोजन समाज समिति के राष्ट्रीय संस्थापक अंबाराम परमार, आत्माराम सोलंकी, मोहन सोलंकी, नगर अध्यक्ष जीवनसिंह सोलंकी, राधे सोलंकी, चंद्रप्रकाश सोलंकी, मदन सोलंकी, सुभाष सोलंकी, दशरथ बोडाना, बंटू बोडाना, पदमसिंह बोडाना, नागेश्वर सोलंकी, राजेश सोलंकी, प्रकाश सोलंकी, किशन यादव, विनोद परमार, शांतिलाल बोडाना, रामचंद्र वरतिया, कान्हा परमार, मांगीलाल बोडाना, इत्यादि सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
Post a Comment