Nagda(mpnews24)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा नागदा में दीपावली मिलन समारोह रखा गया जिसमें बतौर अतिथि पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, मध्यप्रदेश कर्मकार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, दिलीपसिंह शेखावत, डॉ. तेजबहादुरसिंह चैहान, रामसिंह शेखावत ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठा. भेरूसिंह चैहान ने की तथा बतौर विशेष अतिथि चेनसिंह पंवार, मेहरबानसिंह पंवार, सुरेन्द्रसिंह चैहान, मनोहरसिंह देवड़ा, जीवनसिंह डोडिया, राजेन्द्रसिंह झाला, जितेन्द्रसिंह छेकड़ी, अन्तरसिंह रोहिडी, जीवनसिंह तंवर लेकोड़िया थे। कार्यक्रम के दौरान ही पोपसिंह चैहान को जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री शेखावत ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज हर क्षैत्र में विकास कर रहा है। वहीं सुल्तानसिंह शेखावत ने कहा कि समाज के कार्यक्रम हर ग्रामीण क्षेत्र में भी होनी चाहिए। डॉ. चैहान ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री चैहान ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि समाज के बच्चों की शिक्षा पर जोर देना जरूरी है और आज देखने में आ रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी आगे बढ़ रहे है। वहीं नगर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा शीघ्र लगाई जाना चाहिये अन्यथा समाज एकजुट होकर आन्दोलन करेगा। जिला अध्यक्ष जीवनसिंह तंवर ने कहा कि नगर में महाराणा की प्रतिमा लगाने के लिये जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया जायेगा और तीन माह में प्रतिमा नहीं लगाई गई तो समाज अनिश्चितकालीन आन्दोलन करेगा।यह थे उपस्थित
इस अवसर पर गजराजसिंह पंवार, लाला बना, भवानीसिंह देवडा, भगवानसिंह परिहार, बजरंगसिंह चैहान, भूपेन्द्रसिंह देवड़ा, यशपालसिंहजी सिसौदिया, कृष्णपालसिंह चन्द्रावत, आनन्दपालसिंह सोलंकी, मानसिंह गौर, रामसिंह, राजेन्द्रसिंह, मलखानसिंह, टिकेन्द्रसिंह पंवार, विक्रमसिंह, मोहनसिंह, दशरथसिंह पंवार, करणी सेना के सुमेरसिंह सिसौदिया आदि उपस्थित थे। संचालन भगवानसिंह डोडिया ने किया एवं आभार नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह डोडिया ने माना। उक्त जानकारी जिला संगठन मंत्री गजराजसिंहजी पंवार ने दी।
Post a Comment