नागदा - दीपावली मिलन समारोह का आयोजन भी किया अभा क्षत्रिय महासभा महिला इकाई ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई



Nagda(mpnews24)।   अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नागदा महिला इकाई ने आज अम्बे माता मंदिर खाचरौद नाका पर दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई जयंती भी मनाई गई। अभा क्षत्रिय महासभा महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमलता तोमर ने बताया कि झाँसी की रानी वीर लक्ष्मीबाई की जयंती मनाने हेतु महासभा महिला इकाई की सदस्यो ने एकत्रित होकर दीपावली मिलन समारोह मनाते हुए एक दुसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी।


कार्यक्रम कीं मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती बबीता रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गरीब बच्चो के उद्धार हेतु कार्यक्रम चलाये जाने चाहिये। सामाजिक संस्थाएं एवं धनाड्य व्यक्ति यदि 5-5 गरीब बच्चो के स्वास्थ्य एवं शिक्षा की जिम्मेदारी अपने उपर ले तो उन बच्चो का भविष्य संवर जायेगा। श्रीमती तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के जीवन वृतान्त पर प्रकाश डाला साथ ही मध्यप्रदेश सरकार से यह मांग भी की है कि रानी लक्ष्मीबाई युद्ध के दौरान झांसी से कालपी और कालपी से ग्वालियर तक आई थी। सरकार द्वारा उक्त मार्ग को रानी लक्ष्मीबाई के नाम से विकसित करे ताकि आने वाली पीढ़ी महान स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना लक्ष्मीबाई को याद कर उनके इतिहास को जान सके। तथा सभी को दीपावली की शुभकामना प्रेषित की।
इस अवसर शिवकुमार राठौर, मंजुकुंवर देवडा, साधना सिकरवार, राजरानी सिकरवार, दिव्या सिकरवार, उषा सिकरवार,  ममता चैहान, लीला चैहान, रंजना तोमर, हेमकुंवर राठौर, सोनु चैहान सहित समाज की महिलाएं उपस्थित थी। उपस्थित सभी जनो का आभार प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमलता तोमर ने माना।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget