Nagda(mpnews4)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष जीवनसिंह तंवर ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भैरूसिंह चैहान की सहमती से दिपेश गोतम को अभा क्षत्रिय महासभा (युवा) का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री गौतम की नियुक्ति अभा क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में की गई। इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष रामसिंह चैहान, यशपालसिंह सिसौदिया, बजरंगसिंह चैहान, मोहब्बतसिंह राठौड, राजेन्द्रसिंह झाला, लक्ष्मणसिंह शेखावत, लक्ष्मणसिंह डोडिया, जगदीशसिंह शेखावत, गजराजसिंह पंवारद्व पंकजसिंह गौतम, कमलसिंह, विरेन्द्र गौतम, रामसिंह आदि उपस्थित थे।
Post a Comment