Nagda(mpnews24)। नागदा नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने दिन रात मेहनत करते ऐसे सफाई मित्रो के साथ स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चैहान ने अपना जन्मदिवस मनाया व खुशियां बाटी। इस अवसर पर स्वच्छता निरक्षक द्वारा बताया गया कि सफाई मित्रो की ड्यूटी सफाई कार्यो में ही निकल जाती है। स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है सफाई मित्र सर्दी के मौसम में भी प्रातः 5.30 बजे से रात्रिकालीन तक नागदा को स्वच्छ बनाने में लग जाते उनके मनोबल को बढ़ावा दिया जाना चाइये। इस लिए आज सफाई मित्रो के साथ जन्मदिन मनाया इस दौरान मुख्यनपा अधिकारी अशफाक खान, स्वच्छता सहायक निरीक्षक कुशल धौलपुरे, समयपाल रईश कुरैशी, अशोक परमार, सन्दीप चैहान, मोहन वर्मा, पिंटू कल्याणे, कमल मकवाना, सहित सफाई मित्र उपस्थित थे।
Post a Comment