Nagda(mpnews24)। नवववर्ष के पहले दिन मोहनश्री फाउण्डेशन द्वारा गोद ली गई छोटी बच्ची का जन्मदिवस उत्साहपूर्वक मनाया। जन्मदिवस अमूमन मनाऐ जाते रहते हैं लेकिन इस बच्ची के जन्मदिवस में मोहनश्री फाउण्डेशन द्वारा किए गए सदकार्य की कहानी भी जुडी है।
मोहनश्री फाउण्डेशन के संस्थापक मनोज राठी बारदान वाला ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा में बताया कि पाड्लिय रोड निवासी 8 वर्षीय मोहम्मद हुसैन और उसकी 6 वर्षीय बहन रानी उक्त दोनों बच्चों की माँ जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नही थी और वो लगभग ढाई साल से बच्चो को छोड कर कही चली गयी इसके पूर्व भी वह अपने बच्चो को छोड़ कर काफी समय तक लापता हो जाती थी। बच्चो के पिता युसुफ अटाले की गाडी लेकर गली-गली घूमकर रोजी कमाता है व अपने 5 बच्चो का पेट भरता था किन्तु माँ के बिना बच्चों की बेहतर परवरिश कर पाना सम्भव नहीं था।
श्री राठी ने बताया कि दोनो बच्चो को राठी परिवार द्वारा संचालित निःशुल्क स्कूल में किसी सज्जन द्वारा शिक्षा प्राप्त करने हेतु भर्ती कराया था। राठी ने बताया कि जब वह प्रतिदिन सुबह स्कूल जाते थे तो उन बच्चो की हालत देखकर मन काफी दुःखी हो जाता था, कभी वे टिफिन भी नही लाते घर पर टोस या कुछ भी खाकर स्कूल आ जाते, क्योकिं उनकी देखभाल करने वाला या उनके लिए समय पर खाना बनाने वाला कोई बड़ा इंसान घर पर नही था, बच्चों के भाई भी ज्यादा बडे नही थे, तब श्री राठी ने इन बच्चो से बात की ओर इनकी मजबुरी का पता लगाया तथा तभी से ही इन बच्चो की जवाबदारी मोहन श्री फाऊंडेशन ने वहन करने का बीड़ा उठाया तथा आज रानी एक बेहतर जिन्दगी की ओर अग्रसर है।
श्री राठी ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी की बच्चो के जीवन में और सुधार हो और वे बेहतर जीवन जीएँ। उन्होंने बच्ची को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि किसी की भी नजर में भारत के किसी भी क्षेत्र में ऐसा कोई बच्चा हो जिसकी माँ ना हो, माता-पिता दोनों ही ना हो और वो बच्चा अपने रिश्तेदारों के यहाँ रहकर प्रताड़ित होता हो या किसी भी मासूम बच्चे का बचपन कहीं भी कुचला जा रहा हो तो उसकी जानकारी उन्हें दे.. उस बच्चे की 21 वर्ष की आयु पूरी होने तक सम्पुर्ण जवाबदारी मोहन श्री फाउंडेशन नागदा द्वारा वहन की जायेगी।
Post a Comment