Nagda(mpnews24)। बिरलाग्राम स्थित खड़खड़ बाबा की गौशाला पर लक्ष्मणसिंह शेखावत के नेतृत्व मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं नगर के समाजसेवियों द्वारा नववर्ष पर गौ पूजन कर गौशाला के संचालक खड़खड़ बाबा का शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सभा मे अतिथि के रूप मे क्षत्रिय राजपूत समाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भेरूसिंह चैहान, नपा पूर्व उपाध्यक्ष रामसिंह शेखावत, केमिकल डिवीजन के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी आरसी जांगिड़, उज्जैन जिलाध्यक्ष जीवनसिंह तंवर, जगदीशसिंह शेखावत उपस्थित थे। सभा को सम्बोधित करते अतिथियों ने सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति मे गौ माता के महत्व का सुन्दर चित्रण किया। इस अवसर पर लक्ष्मणसिंह डोडिया के जन्मदिवस पर अतिथियों द्वारा डोडिया का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महासभा सदस्य यशपालसिंह सिसोदिया, गजराजसिंह पंवार, बजरंगसिंह चैहान, राजेन्द्र सिंह झाला, दीपेश गौतम, नितिन रघुवंशी, अनिल शर्मा, अनित रघुवंशी, राहुल रघुवंशी, रविराज रघुवंशी, राजवीरसिंह शेखावत आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment