Nagda(mpnews24) - कोरोना महामारी के चलते पुरे प्रदेश में वर्ष भर स्कूल बंद होने पर बच्चो को आनलाईन पढ़ाई के माध्यम से शिक्षाकार्य सम्पन्न हुआ। महामारी के प्रभाव समाज के प्रत्येक वर्ग पर समान रूप से हुआ जिसके कारण सभी लोग आर्थिक रूप से प्रभावित हुए। इस संदर्भ में आज अभिभावको की बैठक अभिभावक कल्याण संघ के नेतृत्व में रखी गई थी। बैठक में सुबोध जी स्वामी एवं राजा कर्नावट जी ने अपना मार्गदर्शन दिया । बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि फिस माफी को लेकर श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी महोदय को दिनांक 1/2/2021 सोमवार को ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें अनुरोध किया जायेगा कि बच्चो की फीस माफी हेतु स्कूलो से चर्चा की जाए।
अभिभावक कल्याण संघ ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अगर 2 दिवस में इसका निराकरण नहीं होता है तो दिनांक 4/2/2021 को सभी अभिभावको द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध अभिभावको द्वारा किया गया।
इस मौके पर अभिभावक कल्याण संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्रजी चौहान एडवोकेट, सचिव श्रीमती शिल्पा गुप्ता, उपाध्यक्ष मीना सिंगोटिया, सुबोध स्वामी, राजा कर्नावट, स्वदेश क्षत्रिय, मुरली खत्री, नरेन्द्र चौहान, तरूण गेहलोत, निर्मल जैन, शैलेन्द्र सिंगोटिया, सुनील पोरवाल, विपीन पोरवाल, बनवारीसिंह, मेहरबान, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
अभिभावक कल्याण संघ ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अगर 2 दिवस में इसका निराकरण नहीं होता है तो दिनांक 4/2/2021 को सभी अभिभावको द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध अभिभावको द्वारा किया गया।
इस मौके पर अभिभावक कल्याण संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्रजी चौहान एडवोकेट, सचिव श्रीमती शिल्पा गुप्ता, उपाध्यक्ष मीना सिंगोटिया, सुबोध स्वामी, राजा कर्नावट, स्वदेश क्षत्रिय, मुरली खत्री, नरेन्द्र चौहान, तरूण गेहलोत, निर्मल जैन, शैलेन्द्र सिंगोटिया, सुनील पोरवाल, विपीन पोरवाल, बनवारीसिंह, मेहरबान, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment