MP NEWS24- नगर पालिका चुनाव की रणनीति व चुनाव की रूपरेखा बनाने हेतू कांग्रेस प्रत्याशियों की एक मिटिंग पूर्व नपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालेश्वरदयाल जायसवाल के मुख्य अतिथि व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।नगर के चहुॅंमुॅंखी विकास का वादा करते हैं - विधायक गुर्जर
इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा है कि हमारा उद्देश्य नगर में नये कार्य करने की है जिससे कि नगर का चंहुमुखी विकास हो सके क्षेत्र में रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार से आम जनता व व्यापारी वर्ग को मुक्ती दिलाई जाएगी जो अनावश्यक ज्यादा टैक्स है जो नगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में है उसे विधी वक्ताओं से राय लेकर नियमानुसार कम किया जाएगा, नगर पालिका के कर्मचारियो को स्थाई करने हेतू पहल की जाएगी, शहर में सुव्यवस्थित गौशाला के अलावा नगर पालिका कार्यालय के स्थान पर भव्य शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कम्युनिटी हॉल व नगर पालिका कार्यालय बनाने का उद्देश्य है इस हेतू प्रदेश कांग्रेस सरकार में इसके निर्माण हेतू रूपरेखा बनाई गई थी ऐसे अनेक कार्य है शहर में किस प्रकार से व्यापार बढे जिससे युवाओं को रोजगार उपलब्ध होये ऐसे अनेक उद्देश्यों के साथ जनता के बीच जाए और उनसे आशिर्वाद प्राप्त करे। चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री जी आएगें तो जनता को गजट नोटिफिकेशन करने की मांग की जाना चाहिए जिससे कि नागदा जिला बन सके।
नपाध्यक्ष रहते बिना भेदभाव के काम किया - श्री जायसवाल
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बालेश्वरदयाल जायसवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मैंने 18 साल नगर पालिका का अध्यक्ष रहा हुं और शिवराजसिंह चौहान तक मुझे हटाया नही जाता तो मैं 24 साल तक अध्यक्ष रहता मै जब पहली बार नगर पालिका अध्यक्ष बना था तो नागदा की स्थिति बहुत भयानक थी और जिस भी वार्ड में से निकलते थे उसमें घुटने-घुटने तक किचड भरा रहता था मैंने अपने कार्यकाल में किसी भी पार्षद के साथ भेदभाव नहीं किया मैं जब अध्यक्ष था तब पुनमचन्द गेहलोत भी उसमें पार्षद थे और उनके वार्ड में भी घुटने-घुटने तक किचड रहता था मैंने उनके वार्ड में भी बिना भेदभाव के विकास कार्य किया। मेरी प्राथमिकता रहती थी कि क्षेत्र का विकास ठीक तरह से किया जाए लेकिन वर्तमान में नगर पालिका ने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड दिए है। इस बार कांग्रेस को जिताकर 18 साल का मिथक तोडा जाए।
सभी प्रत्याशीयों से की चर्चा
कांग्रेस प्रत्याशियो की सूची जारी होने के बाद सिटी सेन्टर कॉम्प्लेक्स में पार्षद प्रत्याशियों से चुनाव की रूपरेखा बनाने के संबंध में सभी से वन टु वन चर्चा की गई और उन्हें कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाने पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर का आभार माना।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने बताया कि इस मिटिंग में जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, बार एसोशिशन के अध्यक्ष विजय वर्मा, जिला कांग्रेस महामंत्री रघुनाथसिंह बब्बु, चौधरी समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजु चौधरी, मनोज राठी, प्रमोदसिंह चौहान, ओमप्रकाश राठौर, कमल शर्मा, कमलेश चावण्ड, अजय शर्मा, योगेश मीणा, सीएल वर्मा, राजेश तिवारी, संदीप चौधरी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विनयराज शर्मा ने किया और आभार जगदीश मिमरोट ने माना।
Post a Comment