नागदा जं.--अच्छी बारिश के लिए ग्रेसिम द्वारा जीवनदायिनी चंबल को चुनरी अर्पित

MP NEWS24- अच्छी बारिश और क्षेत्र में खुशहाली के लिए ग्रेसिम प्रबंधन द्वारा तीन दिवसीय वरूण यज्ञ का आयोजन चंबल नदी तट स्थित बिरला हाउस प्रांगण में किया गया।

संस्थान के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि सोमनाथ (गुजरात) के मर्मज्ञ श्री विक्रांत पाठक एवं उनके सहयोगी विद्वानों की मौजूदगी में तीन दिवसीय तप साधना एवं जल तपस्या की गई। शुक्रवार को संस्थान के अधिशाषी शैलेन्द्र कुमार जैन एवं श्रीमती निहारिका जैन तथा इकाई प्रमुख एवं वरिष्ठ अध्यक्ष के सुरेश एवं श्रीमती सुमा बिंदु सुरेश ने चंबल मैया की विधिवत पूजा अर्चना के साथ चुनरी अर्पित की तत्पश्चात तीन दिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति हुई।
श्री व्यास ने बताया कि वर्षों से चंबल मैया की पूजा एवं चुनरी अर्पण की परंपरा अनवरत चलती आ रही है । इसी का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी उत्साह से यह आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर संस्थान के मानव संसाधन प्रमुख सुधीर कुमार सिंह, वित्त प्रमुख महावीर जैन, मैकेनिकल प्रमुख अमित चांद, तकनीकी प्रमुख बिस्वदीप मैती, एनर्जी सेंटर प्रमुख मिनेश अग्रवाल के अलावा प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, श्रीमती अजंता हंस अरोरा, इंदु भाई पारेख चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार, सहायक उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, संजय कुमार धानुका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण सपत्नीक उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के कार्मिक, प्रशासनिक टीम की बेहतर भागीदारी रही।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget