MP NEWS24-शुक्रवार कको मध्यप्रदेश पेंशनर महासंघ के संरक्षक कैबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत के नेतृत्व में संपूर्ण मध्य प्रदेश के ईपीएफओ पेंशनधारियों के प्रतिनिधिमंडल की अजय मेहरा क्षेत्रिय पीएफ निर्देशक मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ भोपाल में बैठक की गई। बैठक में पेंशन और ईपीएफओ पेंशनरों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं के संबंध में चर्चाएं की गई।बैठक में क्षेत्रीय निदेशक को बताया गया कि विक्रम सीमेंट, लेंसेक्स व अन्य उद्योगों में कोरोना काल में जिन श्रमिकों की मौत हो गई उनके परिवार को कंपनसेशन अब तक नहीं मिला है उस पर शीघ्र कार्यवाही की जाए तथा हायर पेंशन जो इस माह से रोक दी गई थी उस पर भी चर्चा की गई। क्षेत्रीय निदेशक ने पेंशनधारियो को यह आश्वासन दिया के जुलाई माह में उनके अकाउंट में पेंशन पहुंचा दी जाएगी तथा कोरोनाकाल में जिन श्रमिकों की मौत हुई उनके कंपनसेशन का शीघ्र निर्णय का आश्वासन भी दिया तथा चर्चा में क्षत्रिय निर्देशक ने यह भी कहा कि संभवत जुलाई 17 तक ईपीएफओ पेंशन का सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ भी जाएगा। बैठक में संपूर्ण मध्यप्रदेश के हजारों ईपीएफओ पेंशनधारियों की पेंशन के साथ-साथ विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई जिस पर क्षेत्रीय निदेशक द्वारा सभी समस्याओं को शीघ्र हल करने हेतु आश्वासन दिया गया। महासंघ अध्यक्ष गिरधारीसिंह शेखावत एवं कोषाध्यक्ष जयभवानी सिंह जी निरवाण ने भारत कॉमर्स नागदा के श्रमिकों के यू एन आई नंबर के समस्याओं के बात रखी। भारत का मध्य इंडस्ट्रीज बंद होने के कारण यू एन आई नंबर नहीं मिल पा रहे हैं इस पर क्षेत्रीय निदेशक ने शीघ्र इस समस्या को दूर करने का भी आश्वासन दिया। उपरोक्त जानकारी महासंघ महामंत्री गिरधारी लाल सोनी ने दी।
Post a Comment