MP NEWS24-आचार्य श्री ज्ञानमुनिजी की आज्ञानुवर्ति महासति शुचिता श्रीजी, पूज्य अमिता श्रीजी, पूज्य आराधना श्रीजी ने चंदनबाला भवन में धर्मसभा में कहा कि हम खाली हाथ आये है खाली हाथ ही जायेंगे। जो जैसा कर्म करेगा वैसा ही फल भोगना पड़ेगा। अधर्म से बचना चाहिये, धर्म की ओर बढ़ना चाहिये। धार्मिक प्रभावना का लाभ नीलमदेवी प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला ने लिया।नवकार महामंत्री के जाप-जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में आचार्यश्री उमेशमुनिजी अणु की मासीक पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में नवकार महामंत्र का सामुहिक जाप किया गया। इसकी धार्मिक प्रभावना का लाभ जतनबाई रमेशचन्द्र वोरा मुलथान वाला ने लिया। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने दी।
मार्गदर्शको की नियुक्ती श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला द्वारा चातुर्मास काल में समाज के वरिष्ठ एवं अनुभवियों का मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु निम्न को नियुक्त किया गया जिसमें अमरचन्दजी जैन, रवि कांठेड़, प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला, कमल जैन सहारा, दिलीप कांठेड़, पंकज मारू, सुशील कोलन, मुकेश धोका आदि प्रमुख नाम है।
Post a Comment