MP NEWS24- जिला निर्वाचन अधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी के आदेशानुसार एव मुख्यनपा अधिकारी सीएस जाट के मार्गदर्शन में शुक्रवार प्रातः 8 बजे शेषशायी कॉलेज चौराहे पर संस्था संजीवनी फाउंडेशन के सदस्यों निकाय कर्मचारियों ने मतदाता जागरूक करने के लिए हाथों में फ्लेक्स लेकर मतदाता जागरूकता के स्लोगन के साथ मानव श्रखंला बनाई व सभी ने मतदताओं को जागरूकता के नारे लगाए। अपने मत अधिकार का किस प्रकार उपयोग किया जाए बताया। इस दौरान कार्यक्रम के प्रभारी जितेंद्र पटेल ने बताया कि मतदाताओ जागरूक करने के लिए निरंतर नए प्रयोग किये जा रहे है। इसी प्रकार 26 जून को मतदाता जागरूकता के लिए निकाय के वाहनों में मतदाता जागरूक की जिंगल चला कर पूरे शहर का भ्रमण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान संस्था संजीवनी के सदस्य रवि आंजना, विजयसिंह, मधुबाला पोरवाल, मनीष व्यास, आलोक नागर, नपा के सन्दीप चौहान रितेश मावर आदि उपस्थित थे।
Post a Comment