नागदा जं--बुधवार को आठ लोगों ने भरा नपा चुनाओं हेतु नाम निर्देशन पत्र

MP NEWS24- नगर पालिका चुनाओं की रंगत अब धीरे-धीरे जमने लगी है, 11 जून से प्रारंभ हुई नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया के तहत बुधवार को 8 लोगों द्वारा नपा चुनाव में पार्षद पद हेतु उम्मीदवार के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र रिर्टनीग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करते समय दोनों ही राष्ट्रीय दलों के बडे नेताओं के अलावा पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता भी बडी संख्या में निर्वाचन कार्यालय क्षेत्र में पहुॅंचे थे।

इन्होंने जमा किया नाम निर्देशन पत्र
बुधवार को कार्यालय प्रारंभ होने से पूर्व ही एसडीएम कार्यालय पर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की भीड लगना प्रारंभ हो गई थी। बुधवार को फार्म जमा करने वालों में वार्ड क्र. 9 अनारक्षित महिला से श्रीमती श्वेता मोदी पति राजेश मोदी ने भाजपा से, वार्ड क्र. 11 पिछडा वर्ग से विजय मीणा पिता नाथुलाल ने कांग्रेस, वार्ड क्र. 12 से मोहम्मद रफीक मंसुरी पिता शब्बीर मंसुरी ने निर्दलीय, वार्ड क्र. 14 से सीमा पति भुपेन्द्रसिंह ने भाजपा से, वार्ड क्र. 15 से श्रीमती अनिता पति योगेश मीणा ने कांग्रेस, वार्ड क्र. 19 से सुपार्श्व पिता बापूलाल ने कांग्रेस, वार्ड क्र. 26 से संदीप चौधरी पिता शिवनारायण चौधरी, वार्ड क्र. 28 से श्रीमती कौशल्या पति रघुनाथसिंह ने कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। हालांकि पार्टी द्वारा जारी बी-फार्म में जिन उम्मीदवारों के नाम दर्ज होंगे उन्हें ही पार्टी का अधिकृत चुनाव चिन्ह आवंटित होगा। श्रीमती कौशल्यादेवी का नामनिर्देशन पत्र जमा करने के लिए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, सुबोध स्वामी, राधे जायसवाल, शिवनारायण चौधरी सहित बडी संख्या में कांग्रेजन पहुॅंचे थे। इसी प्रकार श्रीमती मोदी का फार्म जमा करने के लिए पोरवाल समाज के वरिष्ठ, युवा एवं महिलाऐं बडी संख्या में पहुॅंचीं।
खर्चों का हिसाब रखने के लिए प्रत्याशी को खुलवाना होगा नया बैंक खाता
नगरीय निकाय चुनाव लड़ने वाले हर उम्मीदवार को बैंक में नया खाता खुलवाना होगा। किसी भी बैंक का पुराना खाता मान्य नहीं होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लीड बैंक मैनेजर को सूचना जारी कर यह भी निर्देशित किया गया है कि, उम्मीदवारों का बैंक अकाउंट तत्काल खोला जाए। स्थानीय स्तर पर चेकबुक भी उपलब्ध करवाई जाए। प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार, चुनाव सामग्री व अन्य व्यवस्थाओं के लिए 5 हजार से अधिक का भुगतान यदि किसी का है तो वह नकद की बजाए चेक से ही करना होगा। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में किसी एक व्यक्ति को 5 हजार तक नकद भुगतान ही किया जा सकता है। गौरतलब है कि, नागदा में निकाय चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को अधिकतम ढाई लाख रुपए खर्च करने की छूट रहेगी। हर खर्च के हिसाब का ब्यौरा भी निर्वाचन कार्यालय का प्रस्तुत करना होगा।
गलती होने पर नामांकन हो जाएगा निरस्त
इस बार निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा बदलाव और किया है। वो यह नामांकन में किसी स्थान पर निरंक शब्द का उपयोग नहीं किया जा सकता है। यदि कोई जानकारी उम्मीदवार पर लागू नहीं है या वो उसकी परिधि में नहीं आता है तो निरंक लिखने के बजाए उन्हें लागू नहीं शब्द लिखना होगा। भूल से भी गलती की गई तो संबंधित का नामंकन निरस्त किया जा सकता है। वहीं यह भी ध्यान रखना होगा कि जो भी व्यय पत्रक प्रस्तुत किया जा रहा है वो बिलकुल सही हो, अगर गलती पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
जाति प्रमाण पत्र के लिए पटवारी रहेंगे मौजूद
उम्मीदवारों के जाति प्रमाण पत्र शीघ्र बनाने के लिए श्रीराम कॉलोनी स्थित राजस्व निरीक्षक कार्यालय पर कैंप शुरू किया है। यहां पर शहर के तीनों हल्कों के पटवारी मौजूद रहेंगे। अधिकतम दो दिन में जाति प्रमाण पत्र बनाकर दे दिए जाएंगे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget