MP NEWS24-राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना इकाई प्रदेश छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित संतश्री कबीरदास जयंती समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी का आभासी राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. विनय पाठक, शिक्षाविद् साहित्यकार बिलासपुर, डॉ. विनोद वर्मा पूर्व प्राचार्य महाविद्यालय बिलासपुर, राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनसूया अग्रवाल प्राध्यापिका साहित्यकार महासमुंद, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. मुक्ता कौशिक रायपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. विनोद विलासराव वायचल उस्मानाबाद(महाराष्ट्र), प्रो. सरोजकुमार गुप्ता रोहतास बिहार एवं अध्यक्षता डॉ. कान्हा कौशिक वरिष्ठ साहित्यकार छत्तीसगढ़ रायपुर ने डॉ. चौधरी को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय मानिकपुरी ने किया एवं आभार संयोजक डॉ. रचना पाण्डे ने माना। उल्लेखनीय है कि डॉ. चौधरी द्वारा समाज एवं शिक्षको को भारतीय संस्कृति, शिक्षा एवं साहित्य तथा महापुरूषो से सुपरिचित कराने हेतु सतत् समारोह एवं जयंतीयों के अवसर पर सम्मान कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों के द्वारा राष्ट्र हित में शिक्षक संचेतना के माध्यम से महत्वपूर्ण सेवा कर रहे है। आपने कोरोना समयावधि में 200 आभासी संगोष्ठियां की है। डॉ. चौधरी को अभिनंदन पत्र प्राप्त होने पर राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के पदाधिकारियों ने हार्दिक बधई एवं शुभकामनाएं दी है।
Post a Comment