नागदा - महामारी में अवसर ढूंढ प्रबंधन ने ठेका श्रमिकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी ग्रेसिम उद्योग प्रबंधन के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आया उद्योग प्रबंधन ने इस महामारी की आड़ में उद्योग में कार्यरत हजारों ठेका श्रमिकों को कार्य ना होने का बहाना बनाकर बाहर कर दिया और आज जब उद्योग 100 प्रतिशत से ज्यादा अपना उत्पादन कर रहा है तब भी उद्योग प्रबंधन ठेका श्रमिकों को काम पर रखने के लिए तैयार नहीं प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण नागदा शहर मैं अशांति भड़क सकती है। जिसकी समस्त जवाबदारी उद्योग प्रबंधन की होगी।

यह बात आज जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ने सुबोध स्वामी ने ग्रेसिम उद्योग के ठेका श्रमिकों द्वारा एसडीएम कार्यालय के घेराव के दौरान अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी के समक्ष कही श्री स्वामी ने कहा कि हजारों ठेका श्रमिकों को बेरोजगार कर प्रबंधन अन्य राज्यों व अन्य क्षेत्रों से श्रमिकों को लाकर सस्ती दरों पर काम करवा रहा है वहीं कई श्रमिकों को मात्र गेट पास की पर्ची बनाकर श्रम कानूनों का सीधा सीधा उल्लंघन कर सस्ती दरों में काम करवाया जा रहा है जिसके कारण विगत 25 से 30 वर्षों से उद्योग में काम कर रहे श्रमिक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रमिक परिवार को बमुश्किल एक समय का खाना मिल पा रहा है इस गंभीर परिस्थितियों को शासन प्रशासन संज्ञान में ले और इसका निराकरण करें अन्यथा मजबूरन हमें जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करना पड़ेगा।

इस अवसर पर ठेका श्रमिक रतनसिंह व रमेश गौतम ने कहा कि उद्योग प्रबंधन श्रम कानूनों का उल्लंघन कर ही रहा है वही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों की भी अवहेलना कर रहा है। हमारा परिवार किस तरह अपना जीवन बसर कर रहा यह हम ही जानते हैं अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम परिवार सहित कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे अनुविभागीय अधिकारी के नाम दिया ज्ञापन के साथ लगभग 63 ठेका श्रमिकों ने अपनी प्रथक-प्रथक शिकायतें संलग्न की है।

अनुविभागीय अधिकारी को दिए ज्ञापन में श्रमिकों को काम पर रखे जाने उन्हें वेतन दिलाए जाने और अवैध श्रमिक परिवर्तन नीति के अंतर्गत मजदूरों को गेटपास बनाकर काम करवाए जाने को तत्काल बंद कराए जाने की मांग रखी गई है। इस अवसर पर दीनदयाल,शंकर प्रजापत, दिपक, शिवनारायण, तुलसीराम, सीताबाई, झम्मूबाई, सुन्दरबाई, रमेश प्रजापत, शब्बीर खां, अर्जुन रघुनाथ, शिवनारायण नागर, अनिल पांडेय आदि बडी संख्या में ठेका श्रमिक मौजूद थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget