नागदा - ग्रामीण क्षैत्रों में सडकों का बिछाया जायेगा जाल - विधायक गुर्जर एक करोड बीस लाख से निर्मित होने वाले सोनचिढी-सण्डावदा मार्ग का किया भुमिपूजन



Nagda(mpnews24)।  क्षेत्र के गांवों एक-दुसरे से जुडे इस हेतू कनेक्टीविटी रोडों के निर्माण में विशेष ध्यान देकर सडकों का जाल बिछाने का सक्रिय प्रयास है तथा ग्रामीण क्षैत्रों में प्रत्येक गांव नल जल योजना से जुडे ऐसी योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बनाई जा रही है।
यह बात विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने ग्राम सोमचिढी से सण्डावदा रोड 2.20 किमी लागत एक करोड 67 लाख के भुमिपूजन के अवसर पर कहते हुए अवगत कराया कि कमठाना से बरथुन, धाकड धर्मशाला कस्बा खाचरौद से रामातलाई, निनावटखेडा से किलोडिया, बनवाडा से राजगढ तथा फर्नाजी से सकतखेडी, चिरोला फंटा से सण्डावदा फंटा तक की रोड का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होगा।

उच्चस्तरीय पुल हेतु भी राशि स्वीकृत करवाई
श्री गुर्जर ने कहा है कि पूर्व में नवग्रह मंदिर मदगनी में पूर्व में जलमग्न पूल हेतू 7.26 करोड रूपये से 8.40 मीटर चैडे की स्वीकृति हुई थी जो यातायात को देखते हुए कम था इसलिए उच्च स्तरीय पुल हेतू कमलनाथजी से 11.8 करोड रूपये से 12 मीटर चैडे चम्बल नदी पर पुल की स्वीकृति करवायी गई थी। वहीं नागदा-घिनौदा रोड से गिंदवानिया-खुरमुण्डी-झिरमिरा-दिवेल-चंदोडिया-तारोद-मोकडी-बैरछा रोड (लम्बाई 12.86 कि.मी.), खाचरौद से कुम्हारवाडी-सिपाहेडा-सरवना-भीकमपुर-नायन (लम्बाई 17.15 कि.मी.) तथा खाचरौद रतलाम रोड से रूनखेडा-नरेडीपाता-पानवासा (लम्बाई 10.804 कि.मी.) तक के प्रस्ताव भी स्वीकृति हेतू शासन को प्रेषित किये जा चुके है आने वाले समय में एक गांव से दुसरे गांव तथा शहर में आने-जाने में ग्रामीणजनों, मजदुरो, व्यवसायियों व किसानों को हाट बाजार करने तथा अपनी उपज बेचने करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए चहुं और गांवों में सडकों का जाल बिछाया जा रहा है।
श्री गुर्जर ने बताया कि क्षैत्र के जो गांव सडक से जुडने में वंचित है उन गांवों के प्रस्ताव भेज दिए गए है उनकी स्वीकृति भी आगामी दिनों में हो जाएगी। विगत दिनों 21 से अधिक गांवों में खेतध्सुदुर सडक योजना के अन्तर्गत रोडों की स्वीकृति हुई है।
श्री गुर्जर ने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जहां पर नल जल योजना नहीं है वहां पर योजना बनाकर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने हेतू योजना बनाई जा रही है आने वाले समय में प्रत्येक ग्राम में नल जल योजना के माध्यम से पेयजल सप्लाई किया जायेगा।

अतिथियों का किया साफा बांधकर पुष्पमालाओं से स्वागत
सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अतिथियों का साफा बांधकर पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत सरपंच जगदीश मकवाना व युवा नेता विरमसिंह गुर्जर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द भरावा ने की। विशेष अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, धारासिंह सुरेल, निर्भयराम चन्द्रवंशी, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, शंकरलाल गुर्जर, युकां शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर, रमेश पाटीदार, अर्जुन पहलवान, मानसिंह गुर्जर, हरपालसिंह, लाला बन्ना संदला, भगवतीलाल मकवाना, मदन लुहारी, दिलीप बरखेडा, नमित वनवट, सीतारामजी, बनेसिंह, महिपाल सिंह, बाबू मालवीय, रतन काका, गुड्डु चैधरी, लखन चैधरी, दौलतराम, बनेसिंह पिपलोदा पंथ, राहुल चैधरी, सोहनलाल, राजेश नाथ, उमरावसिंह कडियाली, लखन सोलंकी, शांतिलाल चैधरी, बहादुरसिंह पिपलोदा आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget