नागदा - औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्लाॅटों की वर्तमान स्थिति की जांच में जुटा जिला प्रशासन उज्जैन में अवैधानिक गतिविधियाॅं पाई गई थी



Nagda(mpnews24)।  उज्जैन शहर में औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न प्रसंगों हेतु भूखण्ड प्राप्त करने के बाद स्वीकृत उद्योग के स्थान पर अन्य चिजों के उद्योग लगाने को लेकर जिला उद्योग विभाग ने जांच प्रारंभ कर दी है। वर्तमान में जांच का दायरा उज्जैन से प्रारंभ किया गया है जहाॅं उद्योग के लिए जमीन लेकर उसका अन्य कामों में उपयोग करने वाली फैक्टरियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उद्योग विभाग तस्दीक के बाद इन फैक्टरियों का निरीक्षण कर कार्रवाई कर रहा है लेकिन कार्रवाई की प्रक्रिया कफी लंबी है। उद्योग विभाग ऐसे उद्यमियों को चिन्हित कर रहा है जिन्होंने उद्योग के लिए जमीन ली लेकिन उसका उपयोग अन्य कार्यो में किया जा रहा है या फिर किराए पर दे दी गइ है। ऐसे ऐसे उद्योगपतियों को नोटीस जारी किए जा रहे है इनमें झिंझरकांड (अवैध शराब) मे ंजिस फैक्टरी से खरीदे गए मेथेनाॅल का उपयोग शराब बनाने में कियाा था उसे भी नोटिस दिया है। इसी तरह जिस फैक्टरी परिसर से राशन का चावल बरामद किया था उसे भी नोटिस दिया है। लेकिन इनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवई नहीं हो सकी है।
नागदा में भी औद्योगिक क्षेत्रों में प्रयोजन बदले
नागदा के भगतपुरी स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सैकडों प्लाॅट क्षेत्र में उद्योग लगाने हेतु विभिन्न व्यक्तियों को आवंटित किए गए थे। आवंटन के दौरान आवेदकनों ने जिस प्रकार के उद्योग लगाने हेतु आवेदन किया था उसके विपरित दुसरे उद्योग लगाने का कार्य भी यहाॅं हुआ है। साथ ही ऐसे भी प्लाॅट है जिस पर वर्षो से आज तक कोई उद्योग स्थापित नहीं हो पाया तथा कई प्लाॅट धारकों ने तो अपने प्लाॅट को किराये पर भी दे दिया है। वर्तमान में उद्योग विभाग तथा स्थानिय प्रशासन द्वारा इस बात की कभी जांच नहीं की जाती है कि यहाॅं किस चिज का निर्माण, उत्पादन आदि किया जा रहा है। स्थानिय अधिकारियों को निरीक्षण कर यह पता लगाना चाहिए जिससे की जिस प्रकार का घटनाक्रम जिला मुख्यालय पर हुआ यहाॅं पर भी हो सकता है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget